Karwachauth Makeup: करवाचौथ का त्योहार महिलाएं पूरी धूम-धाम के साथ मनाती हैं. इस त्योहार पर महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. महिलाएं सोलह श्रृंगार करके सजती संवरती हैं. इस दिन हर महिला सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है. साड़ी से लेकर मेहंदी और मेकअप हर चीज बेस्ट होनी चाहिए. इस दिन महिलाएं पार्लर में जाकर तैयार होती हैं. पूजा से पहले अच्छी तरह तैयार होकर बाहर निकलती हैं.


ऐसे में अगर आपका मेकअप फीका दिखे तो लुक खराब हो सकता है. अगर आप पार्लर से मेकअप नहीं करवाना चाहती हैं तो घर में भी अच्छा मेकअप कर सकती हैं. आप अपनी ड्रेस और स्किन के हिसाब से मेकअप चुनें. हां इस बात का भी ख्याल रखें कि आपका मेकअप ट्रेंडी होना चाहिए. शानदार मेकअप के लिए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें. 


करवाचौथ पर ऐसे करें मेकअप
1-प्राइमर- सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें और सुखा लें. अब चेहरे पर प्राइमर लगाएं. इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा. आंखों के आसपास और डार्क सर्कल को हटाने के लिए कंसीलर स्टिक का उपयोग करें. 
2- फाउंडेशन- अब चेहरे पर अपनी स्किन टोन का फाउंडेशन अप्लाई करें. इससे स्किन को ग्लॉसी और स्मूद लुक मिलेगा. आजकल लिक्विड फाउंडेशन मिलते हैं. इसे लगाने से स्किन टोन इवन लगती है. अगर आपकी त्वचा रुखी है, तो मॉयस्चराइजर रिच फाउंडेशन लगाएं. 
3- कॉम्पेक्ट पाउडर- फाउंडेशन के बाद चेहरे पर फेस पाउडर यानि कॉम्पेक्ट पाउडर लगाएं. इससे मेकअप को स्मज करें. कॉम्पेक्ट भी अपनी स्किन के हिसाब से चुनें. इससे मेकअप अच्छी तरह सेट हो जाएगा और फेस ड्राई लगेगा. 
4- आई शैडो- साड़ी पर आप सिल्वर या गोल्डन शेट मिक्स आई शैडो लगाएं. आजकल सिलिकॉन फ्री, डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड, सल्फेट फ्री, मिनरल ऑयल फ्री, आर्टिफिशियल कलर फ्री आई शैडो ट्रेंड में हैं. ये लंबे समय तक टिके रहते हैं. 
5- मस्कारा- आई मेकअप को सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है मस्कारा. आप ब्लैक मस्कारा आंखो पर जरूर लगाएं. अगर एज ज्यादा है तो ट्रांसपेरेंट मस्कारा भी लगा सकती हैं. हां इस बात का ख्याल रखें कि लिप कलर को हाईलाइट करना चाहती हैं तो आई मेकअप हल्का ही रखें.
6- लिप स्टिक- आजकल डार्क लिप कलर काफी ट्रेंड में हैं. आप मैरून, रैड या ऑरेंज किसी भी शेड का डार्क टोन अपनी ड्रेस के हिसाब से लगा सकती हैं. लिपस्टिक को लंबे समय तक रखने के लिए लगाने से पहले पाउडर डस्ट कर लें.


ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022 Samagri: करवा चौथ की पूजा में करवा माता को जरूर चढ़ाएं ये चीजें, जानें पूरी पूजन सामग्री


ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022 Date: करवा चौथ पर इस बार चांद कब निकलेगा ? जानें पूजा का मुहूर्त