सनी लियोनी जैसी हीरोइन को हर तरीके से मात देने का दम रखती है ये हीरोइन
ये हैं इनकी फिटनेस का राज.
आपको बता दें, जेलिन ने अपने कॅरियर की शुरूआत एक फिटनेस ट्रेनर के रूप में की थी लेकिन खूबसूरत होने के कारण इन्हें मॉडलिंग प्रोजेक्ट भी मिलने लगे.
जेलिन की फिगर देखकर आपको लग रहा होगा कि इन्होंने सर्जरी करवाई है.
लेकिन आपको बता दें, ये इनकी नैचुरल बॉडी है जिसे इन्होंने कसरत के जरिए पाया है.
आपको बता दें, रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियन भी अपने बड़े बट्स के लिए जानी जाती हैं. इसलिए जेलिन की तुलना उनसे की जाती है.
इतना ही नहीं, इंस्टा पर उनके फॉलोअर्स की कमी नहीं है.
एक इंटरव्यू में भी जेलिन ने कहा था कि वे जल्द ही अमेरिकन फिल्मों में काम करना शुरू करेंगी.
जेलिन ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई हॉट तस्वीरें पोस्ट की हुई हैं.
जी हां, इस हीरोइन का नाम जेलिन ओजेदा ओचोआ है.
फोटोः इंस्टाग्राम
वहीं रियलिटी स्टार किम कार्दाशियन भी किसी से कम नहीं.
आपको बता दें, जेलिन लियोनार्डो डिकैप्रियो, बेयोंस, शकीरा और क्रिसी टाइगन की बड़ी प्रशंसक हैं. जेलिन ने इन सभी का एकाउंट भी फॉलो किया हुआ है.
अब जेलिन एक सक्सेसफुल मॉडल हैं.
आज हम आपको जिस हसीना से मिलवाने जा रहे हैं वे सनी लियोनी और किम कार्दाशियन से कहीं आगे है.
दुनियाभर में हॉट हसीनाओं की कमी नहीं है. इंडिया में सनी लियोनी जैसी कई हसीनाएं हैं.
जेलिन एक मॉडल भी हैं. जो कि अमेरिका में रहती हैं.
जेलिन के जहां इंस्टा पर 7 मिलियन फॉलोअर्स हैं वहीं जेलिन ने तकरीबन 650 तस्वींरे इंस्टा पर पोस्ट की हुई हैं.
जेलिन का जन्म 1997 में अमेरिका के एरिजोना शहर में हुआ था.
जेलिन की अपनी खुद की वेबसाइड भी हैं. यहां तक की वे अपनी ऐप भी चलाती हैं.
जेलिन पॉजिटिव रहने में बहुत यकीन करती हैं.