इतनी लंबी, इतनी काली, शादी कौन करेगा? इस पॉपलुर बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी सुनने पड़े थे ऐसे ताने...
फोटोः इंस्टाग्राम
सोनम कपूर ने बजफीड को एक इंटरव्यू् देने के दौरान बताया कि एक आम लड़की की तरह मैं भी किशोरावस्था में रात को शीशे के आगे अपनी बॉडी को देखकर पछताती थी और खुद से सवाल करती थी कि मेरा वजन इतना अधिक क्यों हैं? मैं गोरी क्यो नहीं हूं? मेरी आंखों के नीचे काले घेरे क्यों हैं? अपनी उम्र के लड़कों से अधिक लंबी क्यों हूं मैं? क्या मेरे स्ट्रेच मार्क्स कभी जा पाएंगे? ऐसे-ऐसे सवाल मेरे मन में उठते थे.
उन्होंने आगे कहा कि पारिवारिक सम्मेलनों में अक्सर मेरे रिश्तेदारों के मुंह से निकल जाता था कि “इतनी लंबी, इतनी काली” कौन करेगा इससे शादी? इन सबको लेकर सोनम के मन में बहुत ज्यादा असुरक्षा की भावना थी.
सोनम कपूर ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी.
सिने इंडस्ट्री की चमक-धमक को तो हर कोई पसंद करता है लेकिन उसके पीछे की सच्चाई जानेंगे तो आप भी दंग रह जाएंगे. इतना ही नहीं, सिने जगत में बहुत सी ऐसी हसीनाएं हैं जिन्हें काफी स्ट्रगल करके एक मुकाम मिला है.
कई बॉलीवुड हीरोइनें तो ऐसी हैं जिन्हें बॉलीवुड में आने से पहले उनके वजन, लुक, हाइट को लेकर अपने परिवार या रिश्तेदारों के ताने सुनने पड़ते थे. ऐसी ही एक हीरोइन है सोनम कपूर.
सोनम कपूर ने ये भी बताया कि बतौर सेलिब्रिटी पब्लिक अपीयरेंस के लिए कितना खर्चा करना पड़ता है.
सोनम कपूर के मुताबिक, उन्हें भी बॉडी शेमिंग और स्ट्रेच मार्क्स को लेकर सुनना पड़ा था.