गर्मी में घर घर में एयर कूलर (air cooler)चलते हैं जिससे आती ठंडी हवा कमरों को ठंडा करती है. लेकिन यही कूलर बरसात में अपना इफेक्ट खो देते हैं. आपने भी कई बार नोटिस किया होगा कि बरसात (rainy season)के दिनों में डैजर्ट कूलर चलाने पर हवा ठंडी नहीं होती है और कमरे में भी उमस भर जाती है. ऐसे में कूलर बेकार साबित होते हैं और उमस वाली गर्मी जीना मुहाल कर देती है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपके एय़र कूलर के इस हैक को जानना जरूरी है. अगर आपने इस हैक को फॉलो किया तो बरसात के दिनों में भी आपका कूलर कमरे में ठंडी हवा ही देगा.
बरसात के मौसम में कूलर का पंप चलाना कितना सही
एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आपको बरसात में भी कूलर की ठंडी हवा चाहिए तो आपको बस एक काम करना होगा. आपको बस कूलर का पंप यानी पानी चलाने वाला पंप बंद करना होगा. कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है, इसके पीछे साइंस का फंडा है. दरअसल जब गर्मी में हवा सूखी यानी ड्राई होती है तो कूलर अपने पंप के जरिए हवा को नम करता है और इससे कमरा ठंडा हो जाता है. यानी आपको ठंडी हवा मिलती है. लेकिन यही चीज बरसात में उल्टी हो जाती है. बरसात में हवा में पहले से ही काफी नमी यानी मॉइस्चर होता है. ऐसे में नम हवा जब कूलर के पंप के जरिए आती है तो वो और ज्यादा भारी यानी मॉइस्ट हो जाती है. इससे कमरे में बहुत ज्यादा नमी हो जाती है औऱ कमरे में उमस भर जाती है. इसलिए बरसात के मौसम में कूलर का पंप ना चलाने की सलाह दी जाती है.
बरसात में भी ठंडी हवा देगा आपका कूलर
बरसात में आपको कूलर चलाने से पहले इसका पानी खाली करना होगा. पंप बंद करने के बाद कूलर कोई एक फिन (घास वाली शीट) को हटा दीजिए और फिर कूलर चला दीजिए. इससे कमरे में अच्छी हवा आएगी. इसके साथ साथ आपको अपने कमरे के एक्जॉस्ट को भी ऑन कर देना चाहिए. इससे नम हवा कमरे से बाहर जाती रहेगी और बाहर की हवा अंदर आती रहेगी. ऐसे में कमरे का वेंटिलेशन अच्छा होने पर कमरे में उमस नहीं होगी. इसके अलावा आजकल के डैजर्ट कूलर कई नए मोड्स के साथ आ रहे हैं. आप चाहें तो कूलर को ड्राई मोड पर चला सकते हैं. इससे नम हवा कमरे में नहीं आएगी और आपका कमरा ठंडा ठंडा रहेगा.
यह भी पढ़ें