New Year 2024: नए साल को लेकर लोगों में काफी जोश होता है, लोग तरह-तरह से पार्टी एंजॉय करते हैं. किसी को कॉकटेल पार्टी करना पसंद होता है, तो कोई अपने दोस्तों के साथ शराब पीता है. लेकिन क्या न्यू ईयर के दिन शराब की दुकान बंद रहेगी, क्या ड्राई डे होने से आपके रंग में भंग डल सकता है? आइए हम आपको बताते हैं कि क्या 31st की नाइट को क्या ड्राई ड्राई डे होगा और अगर हां, तो कैसे आप अपनी कॉकटेल पार्टी प्लान कर सकते हैं.

 

क्या न्यू ईयर पर रहेगा ड्राई डे 

भारत में अगर ड्राई डे की बात की जाए तो साल में मुख्य रूप से सिर्फ तीन दिन ड्राई डे होता है. 26 जनवरी, 15 अगस्त और गांधी जयंती. इसके अलावा होली पर भी शराब की दुकान दिन के बाद शाम को खुलती हैं. हालांकि, कई स्टेटस में छठ पूजा और अन्य धार्मिक त्योहारों पर शराब की दुकान बंद रखने का नोटिस जारी किया जाता है. लेकिन किसी भी राज्य में 31st दिसंबर या 1 जनवरी को ड्राई डे नहीं रहता है.

 


कैसे प्लान करें पार्टी 

अगर आप नए साल पर कॉकटेल पार्टी प्लान करना चाहते हैं, तो आप पहले से ही शराब की बोतल खरीद कर रख लें, क्योंकि 31st की नाइट को शराब की दुकानों पर भीड़ जमा रहती है. ऐसे में ये आपकी पार्टी में रंग में भंग डाल सकता है. हालांकि बिना कॉकटेल पार्टी के भी आप न्यू ईयर पार्टी इंजॉय कर सकते हैं वो भी धूम धड़ाके के साथ.  दरअसल शराब के नशे में न्यू ईयर पार्टी से लौट रहे कई लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं और नया साल अच्छी खबर लाने की बजाय बुरी खबर ले आता है.  ऐसे में ड्राई डे घोषित करने के पीछे कई मायने हैं और यह सुरक्षा को मद्देनज़र भी किया जाता है. 

 

यह भी पढ़ें