नई दिल्ली: करीब 62%लोग ट्रैवल एजेंसियों द्वारा दिए जाने वाले ट्रैवल पैकेज की बजाए खुद प्लानिंग करके ट्रैवल करना पसंद करते हैं. एक सर्वे से यह जानकारी सामने आई है

किन पर किया गया सर्वे- क्रोम डेटा एनालिटिक्स और मीडिया द्वारा किए गए इस सर्वे में 35-54 आयु वर्ग के 2,468 लोगों ने भाग लिया, जिनमें 52% पुरुष और 48% महिलाएं थीं. ये सर्वे छह मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, पुणे और बेंगलुरू में किया गया.

इन जगहों पर जाना पसंद करते हैं लोग- सर्वे में शामिल 59% प्रतिभागियों ने कहा कि वे छुट्टियों में नैचुरल ब्यूटी वाली जगहों पर जाना पसंद करेंगे. साथ ही 48% प्रतिभागियों ने कहा कि वे अपने दोस्तों के साथ ट्रैवल करना पसंद करेंगे. सर्वे के मुताबिक, अमेरिका 35%प्रतिभागियों का ड्रीम डेस्टिनेशन है.

इतने दिन के लिए जाते हैं छुट्टियों पर- सर्वे में शामिल कम से कम 60% प्रतिभागी 'आम तौर पर' सात दिन से कम की छुट्टियों पर जाते हैं. लगभग 33% ने कहा कि उनकी ट्रैवल प्लानिंग इस बात से प्रभावित होती है कि उन्हें कितनी आधिकारिक छुट्टियां मिलती हैं.

ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.