एक खूबसूरत और चमकदार त्वचा हर किसी की ख्वाहिश होती है. लेकिन बढ़ती उम्र, प्रदूषण और स्ट्रेस आदि के कारण चेहरे पर दाग-धब्बे और झुर्रियां आने लगती हैं, जिससे चेहरा खराब लगने लगता है. 30 की उम्र के बाद चेहरे पर झुर्रियां और दाग-धब्बे आना आम बात हो गई है. इन सभी से छुटकारा पाने के लिए बाजार में मौजूद महंगे प्रोडक्ट्स की बजाय, घर पर ही मौजूद कुछ चीजों को इस्तेमाल करके आप पूराने दाग धब्बे को आसानी से खत्म कर सकते हैं.
इस फेस पैक में विटामिन, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो स्किन को भीतर से ही निखारते हैं.इस फेस पैक को लगाने से आपकी स्किन में निखार आएगा, रंगत बढ़ेगी और पुराने दाग-धब्बे भी कम होंगे. यह एक बहुत ही सस्ता और प्रभावी तरीका है अपना खूबसूरत चेहरा बनाए रखने का. आइए जानते हैं इसे कैसे बनाएं...
सामग्री
- 2 चम्मच दही
- 1 चम्मच शहद
- 1/2 चम्मच बेसन
- 1 चम्मच नींबू का रस
- 1/4 चम्मच हल्दी
फेस पैक कैसे बनाएं इन सभी को अच्छी तरह मिलाएँ और चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं. फिर गुनगुने पानी से धो लें. रोजाना एक बार ऐसा करने से स्किन पर चमक आती है और दाग-धब्बे कम होने लगते हैं.यह फेस पैक स्किन की रौशनी बढ़ाता है, मृत कोशिकाओं को साफ करता है, नतीजतन चेहरा निखर उठता है और उम्र से जुड़ी झुर्रियों कम होती हैं.
कैसे काम करता है यह फेस पैक दही में विटामिन ए, बी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन को निखारने का काम करते हैं.शहद के एंटीबैक्टीरियल गुण दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं.बेसन त्वचा को साफ और चमकदार बनाने का काम करता है. नींबू का रस और हल्दी स्किन टोन को सुधारते हैं और मृत कोशिकाओं को साफ करते हैं. ये सारी चीजों को मिलाकर लगाने से स्किन पर पोषण पहुंचता है और एक साथ मिलकर वे चेहरे को निखारती हैं. इस फेस पैक से लोगों को बहुत ही फायदे होते हैं. आप इसे किसी भी वक्त लगा सकती है. अगर ज्यादे दाग धब्बे चेहरे पर हैं तो दिन में दो बार लगाएं जल्द असर करेगा और चेहरे को निखाने में आपकी मदद करेगा.
यह भी पढ़ें-Christmas 2023: 25 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है क्रिसमस का पर्व, जानें वजह