Groom Tips : शादी दो लोगों के जीवन का सबसे खास पल होता है. इस दिन सभी की निगाहें दूल्हे और दुल्हन पर टिकी रहती हैं. जितना दुल्हन के लिए यह दिन स्पेशल होता है, उतना ही यह दिन दूल्हे के लिए भी स्पेशल और यादगार होता है. यह वो खास मौका होता है जब वह अपने जीवनसाथी के साथ नए सफर की शुरुआत करता है. ऐसे में हर लड़का चाहता है कि वह इस दिन को वह इतना खास दिखें की जो दिखें उसकी निगाहें उसपर टिकी रहें. दूल्हा बनने जा रहे हो तो कुछ खास तैयारियाँ ज़रूर कर लेनी चाहिए. हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप एक परफेक्ट ग्रूम बन सकते हैं और अपने शानदार लुक से सभी का दिल जीत सकते हैं. 

स्किन का रखें खास ख्याल शादी से पहले अपनी स्किन का विशेष ख्याल रखें. चेहरे की स्किन सबसे ज्यादा ध्यान खींचती है इसलिए उसकी सही देखभाल जरूरी है. शादी के कुछ दिन पहले से रोजाना सुबह-शाम चेहरा अच्छी तरह धोएं और साफ करें. गर्म पानी से चेहरा धोने से त्वचा पर चमक आती है. रात को सोने से पहले मॉइस्चराइजर लगाकर त्वचा को नरम व मुलायम रखें. स्क्रबिंग से मृत त्वचा उतरती है और नई त्वचा सामने आती है. फल, सब्जियां और पानी ज्यादा से ज्यादा लें ताकि स्किन हाइड्रेट रहे. 

हेयर स्टाइल का रखें ध्यानशादी के दिन एक ऐसा हेयरस्टाइल चुनना जो आपके पूरे लुक को परफेक्ट बना दें. अपने चेहरे के आकार और फेश स्ट्रक्चर के हिसाब से हेयर-कट चुनें. आपका स्टाइल आपके चेहरे पर फिट बैठना चाहिए, न कि उसे ढकना चाहिए. अपने बालों की लंबाई, टेक्सचर और वॉल्यूम पर भी ध्यान दें. अगर आप चश्मा पहनते हैं तो उसके साथ भी बालों का स्टाइल मैच करे या फिर लेंसेज पहनकर देखें कि कौन सा स्टाइल सूट करता है. शादी से कुछ दिन पहले ही ट्रायल करवा लें ताकि आपको हेयर स्टाइल पसंद आए और उसमें कोई बदलाव ना करना पड़े. 

आउटफिट का रखें खास ध्यान शादी के दिन आरामदायक और कंफर्टेबल आउटफिट पहनना बहुत जरूरी है. पूरे दिन भागदौड़ रहती है इसलिए पहनावे का चुनाव सही करना चाहिए. ट्रेडिशनल आउटफिट के ऐसा फैब्रिक जो आपको ठंड से भी बचाए और आरामदायक भी हो. आरामदायक जूते या चप्पल पहनने से पैर दुखेंगे नहीं. एक्सेसरीज भी लाइटवेट रखने से पूरे रात आराम से रह सकेंगे.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें