बालों को सॉफ्ट करना है तो इस तरह करें हेयर वॉश!
ठंडे पानी में धोएं बाल- कंडीशनर को कम से कम 5 मिनट तक लगाकर रखें. बाल धोने से पहले कुछ देर बालों को ठंडे पानी में रखें. इससे बाल सिल्की होंगे. इस तरह से कंडीशनिंग करेंगे तो बाल सॉफ्ट भी होंगे और उनमें चमक भी आएगी.
कंडीशनिंग- जब बाल हल्के वैट हो तो दोनों हाथों में कंडीशनर लें और हल्के हाथों से बालों पर लगाएं. ध्यान रहे कंडीशनर स्कॉल्प पा ना लगे.
बाल सुखाएं- बालों की कंडीशनिंग से पहले बालों को टॉवल के इस्तेमाल से अच्छी तरह से ड्राई कर लें. कुछ देर के लिए टॉवल को बालों पर बांध लें ताकि पानी अच्छी तरह से ड्राई हो जाए.
बाल धोएं- शैंपू करने के बाद पानी से बालों को अच्छी तरह से ऊपर से नीचे की ओर धोएं. ध्यान रखें कि बालों की सफाई अच्छे से हुई हो और बालों में शैंपू ना रह जाए.
शैंपू करें- गुनगुने पानी में बाल धोने के बाद क्वाटर साइज शैंपू हथेली में लें. इसे स्काल्प और बालों पर पानी में मिक्स करके लगाएं. एक मिनट तक बालों में शैंपू से मसाज कर झाग बनाएं.
गुनगुने पानी में धोएं बाल- बालों पर शैंपू करने से पहले उन्हें अच्छी तरह से हल्के गुनगुने पानी में धोएं. बहुत गर्म पानी से बाल धोने से बचें. गर्म पानी में बाल खराब हो जाते हैं और टूट जाते हैं.
बालों की मसाज करें- बाल शैंपू करने से पहले स्काल्प पर मसाज करें. हल्के हाथों से स्काल्प की मसाज करेंगे तो ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा. 5 से 10 मिनट स्काल्प की मसाज करने से डेड सेल्स और डस्ट निकल जाती है.
कॉम्ब करें- बालों को धोने से पहले बालों में अच्छी तरह से कंघी करें. बालों में कंघी करते समय ध्यान रखें की कॉम्ब मोटे दांतों वाला हो. बाल धोने से पहले कंघी करेंगे तो बाल कम टूटेंगे और आसानी से धुल भी जाएंगे.
इन वजहों से होते हैं बाल खराब- क्या आप जानते हैं बालों की कंडिशनिंश, शैंपू और बालों के टैक्सचर से भी बालों की सॉफ्टनेस पर असर होता है. आमतौर पर हम बाल धोकर कंडीशनर लगा लेते हैं. कई बार गीले बालों में कॉम्ब कर लेते हैं तो कई बार देर तक बालों पर टॉवल बांधे रखते हैं. ये सब चीजें बालों को खराब करती हैं और बालों में ड्राईनेस लाती हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे करें हेयर वॉश और हेयर केयर.
आज हम आपको हेयर वॉश करने का एक सिंपल सा तरीका बता रहे हैं जिससे बालों में आ जाएगी सॉफ्टनेस. जी हां, हेयर वॉश के तरीके से भी बालों की सॉफ्टनेस पर फर्क पड़ता है.