Skin Care Products : ढेरों प्रॉडक्ट्स के बीच कभी-कभी यह पता कर पाना मुश्क़िल होता है कि कौन-सा प्रॉडक्ट्स हमारी स्किन के लिए सही रहेगा. ख़ासकर उन प्रॉडक्ट्स के बीच जो एक ही जैसा काम करते हैं. जैसे-  मेकअप क्लींजर, मिसेलर वॉटर और मेकअप रिमूवर, ये सभी क्लेंज़िंग प्रॉडक्ट्स हैं, जो हमारे चेहरे को साफ़ करते हैं लेकिन इन प्रॉडक्ट्स को लेकर अक्सर कन्फ़यूशन बनी रहती है. इसलिए,आपकी लाइफ़ को सिम्पल बनाने के लिए हम आपको बता रहें हैं कि यह  प्रॉडक्ट्स एक दूसरे से कैसे अलग होते हैं और क्या अलग करते हैं.

 

मिसेलर वॉटर
अगर आप चुटकियों में अपने चेहरे से ज़िद्दी मेकअप, ऑयल और गंदगी को बाहर निकालना चाहती हैं, तो मिसेलर वॉटर आपके लिए परफ़ेक्ट है. इसे पानी और तेल की कुछ बूंदों के साथ तैयार किया जाता है, जो चेहरे पर जमा गंदगी और तेल को खींचकर बाहर निकालने व साफ़ करने का काम करता है. मिसेलर वॉटर तीन अलग-अलग वरायटी में आते हैं. रोज़, चारकोल और एलो वेरा. आपकी स्किनऑयली है तो आप एलोवेरा और चारकोल के साथ जाएं और यदि नॉर्मल है, तो आप रोज़ चुन सकती हैं.


मेकअप क्लींजर
क्लेंज़र, क्रीम जैसे फ़ॉर्मूला पर आधारित होता है और चेहरे से तेल, गंदगी और पसीने को साफ़ करने का काम करता है. यह हल्के मेकअप को साफ़ करने का काम करता है। क्लेंज़िंग लोशन, ऑयल, फ़ोम या बाम सभी में ऑयल की मात्रा होती है, जो पानी के साथ मिलकर एक फ़ोमी और क्रीमी स्ट्रक्चर तैयार करते हैं, जिससे आपके चेहरे को साफ़ करने में मदद मिलती है.

मेकअप रिमूवर
मेकअप रिमूवर केवल मेकअप जैसे-फ़ाउंडेशन, कंसीलर, ब्लश और दूसरे मेकअप प्रॉडक्ट्स को साफ़ करने के लिए बना है. यह लिक्विड कंसेन्टेंसी का होता है, जो क्लेंज़र से बिल्कुल अलग है और इसे ऑयली कॉम्पॉनेंट्स से तैयार किया जाता है, जिसकी वजह से ज़िद्दी से ज़िद्दी मेकअप को हटाना आसान हो जाता है.यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट और फ्रेश रखता है.