Baby Care : यदि आपका बच्चा काफी छोटा है तो उन्हें संभालना काफी चुनौती भरा टास्क हो सकता है. क्योंकि बच्चा कब क्या अनजाने में कर दे यह आपको पता नहीं चलता है. खासतौर पर बच्चों को खिलाते समय माता-पिता को विशेष ध्यान देना चाहिए कि वह कैसे और किस तरीके से खा रहा है. अगर आपका बच्चा खुद से खाने की शुरुआत कर चुका है तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है. खासतौर पर आपका फर्ज है कि उन्हें खाने का सही तरीका बताएं. आइए जानते हैं बच्चों को खाना खिलाना कैसे खिलाएं?


बच्चों को चुनने दें उनका खाना


अक्सर आपने देखा होगा कि बच्चा खाना लेने के बाद उसे छोड़ देता है. इसका कारण उनकी पसंद और नापसंद हो सकती है. इसलिए कोशिश करें कि प्लेट में कुछ भी देने से पहले बच्चे से पूछें कि वह इसे खाएगा या नहीं. इसके अलावा आप उन्हें  उनके हिसाब से खाना चुनने भी दे सकते हैं. 


चबाने में हो आसान


शुरुआती अवस्था में बच्चों को ऐसा आहार दे जिसे वह आसानी से चबा सकता है. क्योंकि अगर आप उन्हें ज्यादा ठोस आहार देते हैं तो हो सकता है वह चबाने में मेहनत की वजह से खाना बीच में भी छोड़ दे. 


खाने को पकड़ना सिखाएं


बच्चा शुरू में खाने को सही तरीके से पकड़ भी नहीं सकता है. इसलिए शुरुआती दिनों में आप उन्हें छोटे-छोटे टुकड़े दें, ताकि वह उसे अच्छे से पकड़ सके.


1 साल बाद सिखाएं चम्मच पकड़ना


बच्चों को शुरु में चम्मच देने के बजाय उन्हें 1 से 2 साल बाद चम्मच से खाना सिखाएं. ताकि वह फ्री होकर खा सकें. अगर आप शुरू से ही उन्हें चम्मच देते हैं तो हो सकता है कि वह ज्यादा खाएं न.


इसे भी पढ़ें - Astrology: गले में पहनते है लॉकेट तो जान लें सही नियम और विधि, नहीं तो भुगतने पड़ सकते हैं दुष्परिणाम