Cooking gas Saving : रसोई गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होती रहती है. ऐसे में कई बार हम रसोई गैस की बचत करने का सोचते हैं, लेकिन बचत कर नहीं पाते हैं. इसका कारण सही तरीका न आना हो सकता है. अगर आप हर महीने थोड़ी सी भी रसोई गैस की बचत करते हैं तो इससे आपका बजट काफी हद तक सुधर सकता है. आज हम आपको इस लेख में रसोई गैस बचत करने का सही तरीका बताएंगे. इन तरीकों को अपनाकर रसोई गैस की बचत काफी हद तक की जा सकती है. आइए जानते हैं कुछ आसान से तरीकों के बारे में-


पैन या कड़ाही के बजाय इस्तेमाल करें कुकर


अगर आपको सब्जी कड़ाही में पकाने की आदत है तो इस आदत को बदल लें. इसके बजाय कुकर में सब्जी तैयार करें. कुकर में सब्जी तैयार करने से गैस की खपत कम होती है. साथ ही सब्जी काफी जल्दी भी तैयार किया जा सकता है. 


छोटे साइज का बर्तन करें इस्तेमाल


खाना पकाते समय हमेशा छोटे साइज की कड़ाही या पैन का इस्तेमाल करें. बड़े पैन या कड़ाही का इस्तेमाल करने से इसे गर्म होने में अधिक समय लगता है, जिसकी वजह से गैस की खपत अधिक होती है. इसलिए छोटे साइज की कड़ाही इस्तेमाल करें. यह आपके लिए काफी बेहतर हो सकता है. 


फ्रोजन फूड्स को फ्रिज से पहले निकालें


अगर आप फ्रिज में रखी किसी भी चीज को गर्म करने या फिर पकाने जा रहे हैं तो इसे कम से कम 1 से 2 घंटे पहले फ्रिज से निकाल लें. इससे आप काफी हद तक गैस की बचत कर सकते हैं. 


बार-बार गर्म करने से बचें


अगर आप बार-बार पानी को गर्म करके पीते हैं तो इससे गैस की खपत अधिक होती है. इसलिए कोशिश करें कि एक बार पानी को गर्म करके इसे फ्लास्क में भरकर रखें. इससे गैस की बचत काफी हद तक की जा सकती है. 


ये भी पढ़ें: