How To Deal With Shaving Cuts: अनवांटेड हेयर की शेविंग के दौरान कई बार हमारी स्किन पर कट लग जाते हैं. कई लोग न चाहते हुए भी इस दर्दनाक पल को अनुभव करते हैं. शायद आपने भी कई बार किया होगा. हालांकि शेविंग कट्स से निपटने और इसकी गंभीरता को कम करने के लिए आप कई तरह के उपाय अपना सकते हैं, ताकि भविष्य में कभी-भी आपको ऐसी दर्दनाक स्थिति का सामना ना करना पड़े. आइए जानते हैं कि आप शेविंग कट्स अपना बचाव कैसे कर सकते हैं?


शेविंग कट्स से कैसे करें अपना बचाव?


1. हमेशा शॉवर के दौरान ही शेव करें, क्योंकि ऐसा करने से स्किन मॉइस्चराइज रहेगी, जिससे कट लगने का खतरा कम हो जाएगा. ज्यादातर मामलों में कट लगने की गुंजाइश तब पैदा होती है, जब ड्राय स्किन पर शेव किया जाए या सावधानी न बरती जाए. 


2. हमेशा फ्रेश ब्लेड का इस्तेमाल करें. क्योंकि पुरानी ब्लेड की धार कमजोर पड़ जाती है. जिससे शेविंग करते वक्त कट लगने का खतरा बढ़ जाता है.


3. शेव करते वक्त सावधानी जरूर बरतें. जल्दबाजी में शेविंग करने से बचें और अगर स्किन ड्राय है तो उसे पानी से गिला करने के बाद शेव करें. आप चाहें तो स्किन पर साबुन का इस्तेमास भी कर सकते हैं.


शेविंग कट्स को कैसे ठीक करें?


अगर आपकी स्किन शेविंग के दौरान कट जाती है तो इन टिप्स का इस्तेमाल करें...   


1. बहते नल के नीचे कट वाले हिस्से को धोएं. ताकि कट पर जमी किसी भी तरह की गंदगी साफ हो जाए.


2. साफ कपड़ा या टिश्यू तब तक कट वाली जगह दबाकर रखें, जब तक कि ब्लीडिंग रुक न जाए. 


3. ब्लीडिंग को कंट्रोल करने के लिए बर्फ के टुकड़े का भी इस्तेमास किया जा सकता है. क्योंकि बर्फ काफी हद तक जलन और दर्द को कम कर सकते हैं.


4. इन्फेक्शन से बचने के लिए कट पर एंटीबायोटिक दवा लगाएं.


5. सही मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें. क्योंकि मॉइस्चराइजर आपकी स्किन को नम रखने में हेल्प करेंगे.


6. घाव के ठीक होने तक शेव करने से बचें.



ये भी पढ़ें: Figs Benefits: ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकता है 'अंजीर'! शरीर को दे सकता है ये 4 फायदे