- वेलवेट अब सिर्फ रोमांटिक और शाम को गोथिक स्टाइल की पार्टी में पहने जाने तक ही सीमित नहीं रह गया है, बल्कि अब दिन में भी इसे पहना जा सकता है. इस कपड़े से बने ट्राउजर, बूट, ब्लेजर आदि पहनने पर शाम की पार्टी में सबकी निगाहें आप पर टिकी रहेंगी.
- बॉम्बर जैकेट फैशन की दुनिया में हालिया समय में छाए हुए हैं. नए डिजाइन और अट्रैक्टिव कलर्स वाले ये जैकेट इस साल फैशन में बने रहेंगे. ये जैकेट आकर्षक कढ़ाई में भी उपलब्ध हैं.
- ब्राइट स्लीपरी वाली स्लिप ड्रेस शानदार डिजाइनों से सजी होने पर और भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं. इन्हें ढीले स्वेटर या लेदर जैकेट पर पहना जा सकता है.
- बीट्स से सजे ब्रास, गोल्ड, सिल्वर या ब्रंट गोल्ड जैसे कलर्स के मैटेलिक ड्रेस शाम की पार्टी में पहने जाने के लिए बिल्कुल उपयुक्त होते हैं. यह आपको स्मार्ट लुक देते हैं.
- कोट या अन्य ड्रेस पर फर कॉलर बेहद जंचते है. फर वाले कोट विंटर्स में आजकल खूब पहने जा रहे हैं. गहरे रंग जैसे ब्लैक या ब्राउन या फिर हल्के पेस्टल कलर्स के फर कॉलर वाले कोट सभी पर फबते हैं.
- रफल्स विभिन्न स्टाइलों में देखने को मिल रहे हैं. ये टॉप या स्कर्ट सबके साथ उपलब्ध हैं. रॉबटरे कैवाली, डियोर और ऑस्कर डे ला रेंटा जैसे मशहूर फैशन घरानों ने भी अपने कलेक्शन में रफल्स को शामिल किया है. झालरदार रफल्स वाले कपड़े, टॉप, गाउन लड़कियों को खास तौर पर भाते हैं.
- ट्रेंच वेस्ट कोट आज भी पसंद किए जाते हैं. ये कोट सदाबहार है. ये हमेशा फैशन में बने रहते हैं. नए डिजाइनों और गहरे रंग के ट्रेंच वेस्ट कोट आपको क्लासकि लुक देते हैं. ये आपको सर्दियों में गर्माहट भी देते हैं.
इस पार्टी सीजन में यूं दिखें आकर्षक!
एजेंसी | 21 Dec 2016 08:01 AM (IST)
नई दिल्ली: विंटर्स में पार्टी में जाने के लिए पहने जाने वाले कपड़ों को लेकर लोग अक्सर कन्फ्यूजन में रहते हैं. सर्दियों में कपड़े ऐसे होने चाहिए, जो फैशनेबल होने के साथ ही आपको गर्म भी रखें. बॉम्बर जैकेट और वेलवेट जैकेट आदि फैशनेबल होने के साथ ही गर्माहट वाले भी होते हैं. फैशन रिसेलिंग कूटलूट ब्रांड की स्टाइलिस्ट जिनल खिमानी बता रही हैं सर्दियों में पहने जाने वाले कपड़ों का कैसे करें चयन.