Dark Spots on Legs: चप्पल या फिर ओपन सैंडल पहनने वालों के पैर अक्सर काले नजर आते हैं. इसका कारण टैनिंग हो सकती है. पैरों की टैनिंग को अक्सर हम नजरअंदाज कर देते हैं. लेकन चेहरे की तरह पैरों की टैनिंग को भी हटाना बहुत ही जरूरी है. अगर आप भी पैरों की टैनिंग को अनदेखा कर देते हैं, तो यह दूसरों के सामने शर्मिंदगी का कारण बन सकता है. इसलिए पैरों के काले निशान को दूर करना बहुत ही जरूरी है. आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिससे पैरों की टैनिंग को दूर किया जा सकता है. आइए जानते हैं पैरों की टैनिंग दूर करने के उपाय क्या हैं?


शहद और ऑलिव ऑयल


पैरों की टैनिंग दूर करने के लिए शहद और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें. इससे आपके पैरों की स्किन मॉइस्चराइज होती है. साथ ही पैरों को नमी प्राप्त होती है. इससे पैरों में चमक और रंगत में सुधार आता है. अगर आप पैरों की टैनिंगं को दूर करना चाहते हैं  तो 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच ऑलिव ऑयल लें. अब इसे अच्छी तरह से मिक्स करके इसे अपने पैरों पर लगाकर मसाज करें. नियमित रूप से पैरों पर शहद और ऑलिव ऑयल लगाने से पैरों की खूबसूरती बढ़ सकती है. 


कॉन्जेक स्पंज का करें इस्तेमाल


पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कॉन्जेक स्पंज का इस्तेमाल करें. इससे स्क्रबिंग के दौरान आपके पैरों की स्किन की रंगत में सुधार आता है. यह पैरों की ड्राईनेस को दूर करके दाग-धब्बों को कम करने में आपकी मदद कर सकता है. नियमित रूप से कुछ समय तक इसका इस्तेमाल करने से आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा. 


ओटमील है प्रभावी


पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ओटमील का इस्तेमाल करें. ओटमीट काफी बेहतर स्क्रब है. इसके इस्तेमाल से पैरों की डेड स्किन को हटाया जा सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच नारियल तेल लें. इसमें थोड़ा सा ओटमील मिक्स करके इसे पैरों पर लगाकर स्क्रब करें. इससे पैरों की रंगत में सुधार आ सकता है. 


ये भी पढ़ें: