How is your relation with your partner: आपके पार्टनर के साथ आपका रिश्ता कैसा है ये कुछ मोटी बातों से तो पता चलता ही है. लेकिन कई बार कुछ महीन परतें खुलने पर ही सच्चाई उजागर होती है जो आमतौर पर नहीं दिखती. ये ऐसी बातें होती हैं जिन पर अक्सर कपल ध्यान नहीं देते लेकिन ये आपके रिश्ते की गहराई को समझने में मदद करती हैं.
हमेशा होती है आपको नियंत्रित रखने की कोशिश –
प्यार और हक अपनी जगह होता है लेकिन हर बार अपना डिसीज़न दूसरे पर थोपना और उसके हर निर्णय में टांग अड़ाना अपनी जगह. अगर आपके हर छोटे-बड़े काम को सामने वाला कंट्रोल करना चाहता है और सबकुछ अपने हिसाब से आगे बढ़ाना चाहता है तो समझ जाएं कि यहां कुछ गड़बड़ है. प्यार के नाम पर आपको कंट्रोल करना केवल अपनी सत्ता जमाने के लिए किया गया प्रयास भर है, जिसे अक्सर कपल समझ नहीं पाते.
अपना अस्तित्व खत्म होना –
प्यार में समर्पण की बातें हम बार-बार सुनते हैं पर ये समर्पण तभी फलदायी होता है जब दोनों तरफ से हो. अगर अपने रिश्ते में केवल आपका ही समर्पण जरूरी है और यहां सामने वाला तो हर लेवल पर ग्रो कर रहा है पर आप ठहर गए हैं तो ये रिश्ता नहीं घुटन पैदा करने का जरिया भर है. प्यार में ‘मैं’ नहीं होता लेकिन ‘हम’ के अंदर मैं का एक अंश जिंदा रखना होता है.
आंखों के इशारे पर करते हैं कंट्रोल-
क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि किसी पब्लिक गैदरिंग में या पार्टी, फंक्शन वगैरह में किसी बात की हामी भराने या कितना बोलना है, बोलना है या नहीं बोलना है, जैसी बहुत सी बातें आपके पार्टनर की आंखों के इशारे पर चलती हैं. जब तक वहां से ग्रीन लाइट नहीं मिलती आप आगे नहीं बढ़ते. अगर ऐसा है तो इसे तमीज़ और संकोच का जामा न पहनाएं और समय रहते संभल जाएं.
इसके अलावा अगर आपका रिलेशन एब्यूसिव है, रिश्ते में केवल आपको इस्तेमाल किया जा रहा है, मदद मांगने के समय बातचीत का अंदाज और होता है और बाकी समय और, आपकी इच्छाओं को बार-बार कुचला जा रहा है तो समझ जाइये ये रिश्ता बहुत दिन नहीं टिकेगा.
यह भी पढ़ें:
अपनी फिटनेस के लिए सुबह उठते ही Kriti Kharbanda करती हैं ये एक काम, जानें उनका Diet Plan
Health Care Tips: अखरोट के इस फेस पैक से पाएं चेहरे पर ग्लो, जानें बनाने का तरीका