25 दिसंबर यानि आज पूरी दुनिया में क्रिसमस सेलिब्रेट किया जा रहा है. लोग एक दूसरे को क्रिसमस विश भेज रहे हैं. क्रिसमस पर विश करने के लिए व्हाट्सऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर आप भी WhatsApp  के जरिए अपने दोस्त और रिश्तेदारों को क्रिसमस विश करना चाहते हैं तो इसके लिए आप थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए मनचाहे स्टीकर्स भेज सकते हैं. इन ऐप्स में आपको ढेरों स्टिकर पैक्स भी ऑफर किए जा रहे हैं. आज हम आपको फेस्टिवल-बेस्ड स्टिकर्स डाउनलोड करने का आसान तरीका बता रहे हैं.


भेजें क्रिसमस स्टिकर्स-


1- क्रिसमस स्टीकर्स डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर क्रिसमस स्टिकर्स फॉर वॉट्सऐप टाइप करना होगा.


2- गूगल प्ले स्टोर में आपको ऐसे कई ऐप्स मिलेंगे. आप अपनी पसंद वाला कोई भी ऐप सेलेक्ट कर सकते हैं.


3- अब डाउनलोड की गई ऐप को ओपन करें. यहां आपको क्रिसमस से जुड़े ढेर सारे स्टिकर्स मिलेंगे.


4- अब '+' बटन पर टैप कर आप इनमें से कोई भी स्टीकर को अपने व्हाट्सऐप में ऐड कर सकते हैं. ये स्टिकर्स विंडो के टॉप राइट कॉर्नर में आपको मिल जाएंगे.


5- यहां आपको एक छोटा बॉक्स दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा कि क्या आप इसे वॉट्सऐप में ऐड करना चाहते हैं. यहां आपको 'ADD' बटन पर प्रेस करना है.


6- अब ऐड किए गए क्रिसमस स्टिकर्स आपको वॉट्सऐप में नजर आने लगेंगे. अब आपको जिसे क्रिसमस स्टीकर्स भेजने हैं उसकी चैट को ओपन करना होगा.


7- अब आप स्माइली आइकन को प्रेस करें और यहां से स्टिकर्स सेक्शन में जाकर नए क्रिसमस स्टिकर्स को सिलेक्ट करके भेज दें.