Hair Spa For Long Hair: आजकल हर दूसरी महिला के बाल टूट रहे हैं. इसका कारण उनका लाइफस्टाइल और खान-पान हो सकता है. कई महिलाओं की शिकायत रहती है कि लंबे बाल ज्यादा टूटते है और लंबे बालों को संभालना भी काफी मुश्किल होता है. जिन महिलाओं के लंबे बाल होते है उनको खासकर सर्दियों में काफी कठिन होता है बाहर जाकर पालर्र में अपना हेयर स्पा कराना, लेकिन आज हम खासकर लंबे बालों वाली महिलाओं के लिए घर में करने वाले हेयर स्पा के बारें में बताने जा रहे है. इस स्पा को आप घर में इस्तेमाल करेंगी तो आपका पार्लर भी इसके सामने फेल हो जाएगा. तो चलिए जानते है घर में लंबे बालों के लिए बेस्ट हेयर स्पा के बारें में...


यहां जानें घर में हेयर स्पा करने के आसान स्टेप्स...


1. सबसे पहले हेयर स्पा करने के लिए आप बालों की मसाज करें. अपने हेयर की मसाज करने के लिए आपको नारियल या फिर जैतून के तेल की जरुरत पड़ेगी. आप इस ऑयल को गर्म करें और धीरे-धीरे मसाज करें. आप अपने बालों पर इस तरह मसाज करेंगी तो इससे आपके बाल हेल्दी रहेंगे और आपके लंबे बाल और भी ज्यादा मजबूत होगें. 


2. इसके बाद आप बालों को स्टीम देंगी, सबसे पहले गर्म पानी में तौलिया भिगोएं उसके बाद तैलिएं को निचौड़ें फिर अपने बालों में इसको अच्छे से लपेट लें. ध्यान रहें कि आप अपने बालों को सिर्फ 8-10 मिनट के लिए ही ऐसे रखें. इसके बाद तौलिएं को अपने बालों से निकाल दें. 


3. अपने बालों को स्टीम देने के बाद आप किसी माइल्ड शैम्पू या फिर किसी आयुवेर्दिक शैम्पू की मदद से अपने हेयर को वॉश करें. आपको घर में हेयर स्पा करते समय एक बात का अवश्य ध्यान रखना है कि भूलकर भी गर्म पानी या गुनगुने पानी से हेयर वॉश न करें. गर्म पानी बालों को हानि पहुंचा सकता है.


4. हेयर को वॉश करने के बाद आप अपने कंडीशनर का इस्तेमाल करें. एक बात का ध्यान रखें कि स्कैल्प में मसाज न करें, माना जाता है कि स्कैल्प में मसाज करने से अक्सर बाल झड़ने की दिक्कत आ जाती हैं. घर में आप हेयर स्पा करते समय हमेशा की तरह ही कंडीशन करें और करीब 20 मिनट से आधे घंटे बाद बालों को धो लें.


इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद यकीनन आपके झड़ते हुए बाल ठीक हो जाएंगे और घने-मजबूत हो जाएंगे. लेकिन यह हेयर स्पा को इस्तेमाल करने से पहले आप एक बार डॉक्टर से भी परामर्श लें. ताकि आपको कोई अन्य दिक्कत का सामना न करना पड़ें.