बागबानी भी एक कला है. कुछ लोग शौक को पूरा करने के लिए करते हैं तो कुछ लोगों की जरुरत होती है. दोनों स्थितियों में बुनियादी जानकारी का होना जरूरी है. जिससे पेड़, पौधे, फल, फूल खिलाकर बाग को हरा भरा बनाया जा सके. अगर आप भी बागबानी में दिलचस्पी रखते हैं तो हो सकता है आपके दिमाग में कुछ सवाल और आशंकाएं हों. अगर ऐसा है तो परेशान न हों क्योंकि आपके लिए चंद उपाय बताए जा रहे हैं.
बागबानी से पहले बुनियादी जानकारी जानें
अगर आपने हाल ही में बागबानी शुरू की है और सब्जियों के पैदावार की इच्छा रखते हैं तो सबसे पहले मेहनत और लगन की जरूरत होती है. पौधों की खेती के बाद देखभाल का चरण शुरू होता है. वक्त पर पानी देना, गुणवत्तापूर्ण खाद, मिट्टी का इस्तेमाल, कुछ समय बाद मुरझाई हुई डाली की छटाई के काम धैर्यपूर्वक करने चाहिए. इसके अलावा बागबानी की शुरुआत हमेशा निचले स्तर से करें. मिसाल के तौर पर पहले चरण में आसानी से उपजाए जानेवाली सब्जियों जैसे टमाटर, पालक और तुरई का चुनाव करें.
शुरुआत सब्जियों से की जा सकती है
बेहतरीन तरीका यही है कि बागबानी के क्षेत्र में कदम रखनेवाले नए लोग सब्जियों की खेती गमलों या कंटेनर में करें. इसके अलावा बागबानी के लिए तैयार जमीन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. कोशिश करें कि थोड़ी बहुत ही सही रोजमर्रा की सब्जियों को क्यारी और गमले में उपजाएं. जिससे जरूरत पड़ने पर फायदा हासिल करना संभव हो सके. नारियल के पेड़ की खेती अगर खारी मिट्टी में न की गई हो तो हर साल या छह महीने पर 250 ग्राम समुंद्री नमक उसके आसपास की मिट्टी में शामिल करें.
Health Tips: इन फूड्स को डाइट में शामिल करने से हेल्दी रहेंगी आंखें, मोतियाबिंद से भी मिलेगा छुटकारा
क्या नारियल तेल वजन कम करने में होता है मददगार, अन्य तेलों के मुकाबले क्या हैं इसके फायदे?