Parenting Tips: बारिश का मौसम कई तरह की फंगल समस्याओं को जन्म देती है. खासतौर पर इस सीजन में स्किन एलर्जी की परेशानी काफी ज्यादा रहती है. इसलिए बरसात में हाइजीन और स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए. छोटे बच्चों को मौसम में एलर्जी की परेशानी काफी ज्यादा होती है. खासतौर पर माता-पिता की जरा सी लापरवाही एलर्जी का कारण बन सकता है. इसलिए बेबी एक्ने की परेशानी को समय पर इलाज जरूरी है. आइए जानते हैं बेबी को एलर्जी की परेशानी होने के कारण, लक्षण और इलाज के तरीके क्या हैं?


बेबी एक्ने के लक्षण और इलाज


बेबी एक्ने एक स्किन से जुड़ी परेशानी है, जो अधिकतर बच्चों के चेहरे और स्किन पर नजर आती है. इसकी वजह से स्किन पर छोटे-छोटे लाल और सफेद दानें होने लगते हैं. यह एक सामान्य समस्या है, जो बच्चों में खुद-ब-खुद ठीक हो जाती है. हालांकि, डॉक्टर की सलाह लेने पर आपको कुछ दवा या फिर क्रीम लगाने की सलाह दी जा सकती है. इसके अलावा बच्चे को साफ-सुथरा रखना भी जरूरी होता है. 


क्रेडल कैप की पहचान और इलाज


क्रेडल कैप स्पैल्प से जुड़ी समस्या है, जिसमें शिशु के सिर पर पपड़ी जैसा नजर आता है. यह बच्चों के सिर पर चकत्तों की तरह दिखता है. दरअसल, बच्चों की स्किन काफी सेंसटिव होती है, इसलिए बच्चों को इश तरह की परेशानी होती है. 


अगर आपके बच्चों के सिर पर पपड़ी जैसा दिखे तो उनके सिर को शैंपू से अच्छी तरह धोएं. इसके साथ ही बेबी ब्रश को बच्चे के स्कैल्प पर घुमाएं अगर समस्या काफी ज्यादा बढ़ रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 


ये भी पढ़ें-


घर में इस्तेमाल होने वाली वो 5 चीजें, जिनमें पाकिस्तान का है बड़ा रोल


Plus Size Hip Exercise: कूल्हे पर बढ़ते फैट से हैं परेशान, इन कसरतों से पा सकती हैं राहत