Running From Love Mean: प्यार पाना हर किसी की किस्मत में नहीं होता है. ये एक बहुत ही खूबसूरत एहसास है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो प्यार से दूर भागते हैं. कई बार प्यार हमारे पार खुद आता है फिर भी हम उससे दूर होने लगते हैं. इसके पीछे कई कारण हैं. दरअसल कुछ लोग प्यार वाली फीलिंग से डरने लगते हैं. इसके पीछे उनका अतीत और कुछ कड़वा अनुभव होता है. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं जो प्यार से दूर भागते हैं तो ये हैं कारण.
1- पुरानी यादों में खोए रहते हैं- कुछ लोग अपने पास्ट को आसानी से नहीं भूल पाते हैं. ऐसे लोग नए रिश्ते से डरते हैं. आपके मन में कहीं न कहीं पुराने रिश्ते की चुभन होती है जिसे आप दिल से लगाए बैठे रहते हैं. ऐसे लोगों के मन में रिश्ते के टूटने का डर बैठा होता है.
ये भी पढ़ें: Explained: क्या लगने लगा है आप किसी लायक नहीं? तो ये आप की कमी नहीं, Impostor Syndrome का है असर
2- कन्फ्यूज रहते हैं- कुछ लोग प्यार की शुरुआत तो कर देते हैं, लेकिन रिश्ते को आगे बढ़ाने को लेकर कंफ्यूज रहते हैं. ऐसे लोग खुद के बारे में फैसला नहीं ले पाते हैं. बेहतर होगा कुछ दिन का समय लें और समझें कि आप इस नए रिश्ते से क्या चाहते हैं.
3- पुराने प्रेमी से तुलना- कुछ लोग अपने नए रिश्ते में पुराने प्रेमी या प्रेमिका को ही खोज रहे होते हैं. प्यार के मामले में तुलना नुक़सानदेह साबित हो सकती है, क्योंकि तुलना करना किसी को पसंद नहीं होता है. ऐसे लोगों से प्यार दूर भागता है.
4- कमिटमेंट से डरना- कई बार लोग प्यार में होते हैं, लेकिन कमिटमेंट से डरते हैं. वो ये नहीं समझ पाते हैं कि क्या यही वो पार्टनर है जिसके साथ उन्हें जिंदगीभर रहना है. ऐसे लोग फिर प्यार से ही डरने लगते हैं और दूर भागते हैं.
5- मीन-मीख निकालना- जो लोग दूसरों में बहुत ज्यादा गलतियां खोजते हैं उनसे प्यार भी दूर भागता है. दुनिया में कोई भी परफ़ेक्ट इंसान नहीं है. अगर आपका स्वभाव दूसरों में ग़लतियां निकालने का है तो आपको किसी से और कभी भी प्यार हो ही नहीं सकता है.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: अपने प्यार की इम्यूनिटी को करें बूस्ट, मजबूत रिश्ते के लिए जरूरी हैं ये 3 गोली