How To Make Herbal Night Cream: अपनी सेहत के साथ-साथ त्वचा की भी उचित देखभाल करना बहुत जरूरी होता है. स्किन को हेल्दी रखने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करते हैं, जिनमें 'नाइट क्रीम' भी शामिल है. कई महिलाएं सोने से पहले नाइट क्रीम लगाना पसंद करती हैं. क्योंकि सोते वक्त सिर्फ बॉडी ही खुद को रिपेयर नहीं करती, बल्कि स्किन भी खुद को रिपेयर करने का काम करती है. एक अच्छी नाइट क्रीम का इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन को ग्लोइंग और यंग बनाए रख सकते हैं. 

वैसे तो मार्केट में एक से एक महंगी नाइट क्रीम मौजूद हैं. हालांकि इनमें केमिकल्स पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. अगर आप अपनी स्किन को किसी भी नुकसान से बचाना चाहते हैं तो घर की बनी 'हर्बल नाइट क्रीम' का इस्तेमाल करना शुरू करें. आइए जानते हैं कि आप हर्बल नाइट क्रीम को घर पर कैसे तैयार कर सकती हैं?

ऑयल से बना लें हर्बल 'नाइट क्रीम'

बनाने के लिए चाहिए ये सामग्री

1. आलमंड ऑयल2. कोकोनट ऑयल3. ग्लिसरीन4. गुलाब जल

ऐसे बनाएं

1. एक बर्तन लें और उसमें बराबर-बराबर मात्रा में आलमंड ऑयल और कोकोनट ऑयल डालें और इसें गैस पर चढ़ाकर गर्म कर लें. जब ये ठंडा हो जाए तो इसमें ग्लिसरीन और गुलाब जल मिलाएं. इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक जेल तैयार कर लें और फिर एयर टाइट डिब्बी में इसे स्टोर करके रख लें. रोजाना रात को सोने से पहले इसे अपने चेहरे पर लगाएं.

2. एलोवेरा जेल से बना लें हर्बल 'नाइट क्रीम'   

बनाने के लिए चाहिए ये सामग्री

1. एलोवेरा का जेल2. गुलाब जल3. केसर4. दही का पानी

ऐसे बनाएं

एक बर्तन में गुलाब जल लें और इसमें थोड़ा सा केसर मिलाकर एक घंटे के लिए भिगोकर रख दें. फिर दही से कम से कम 4-5 चम्मच पानी निकाल लें. ये सब करने के बाद एलोवेरा जेल को एक कंटोरी में डालें और फिर इसमें केसर वाले पानी के साथ दही का पानी मिला दें. इसे अच्छी तरह से फेटकर एक जेल तैयार कर लें और किसी एयर टाइट डिब्बी में स्टोर करके रख लें. रोजाना रात को सोने से पहले अपने चेहरे की इस जेल से मसाज करें. 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: शराब पीते वक्त इन 4 चीजों को खाने से करें परहेज, जानिए किन चीजों को खाना रहेगा फायदेमंद