हमारे घर का सोफा लीविंग रूम में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली चीज है और इसीलिए यह जल्दी गंदा भी हो जाता है. अगर आपका सोफा भी धूल और दागों से भर गया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ बहुत ही आसान तरीके बताएंगे जिनसे आप अपने सोफे को आसानी से साफ कर सकेंगे. ये ट्रिक्स इतनी असरदार हैं कि आपका सोफा मिनटों में नये जैसा दिखने लगेगा. चलिए देखते हैं ये खास तरीके क्या हैं और कैसे आप इन्हें उपयोग में ला सकते हैं. 


वैक्यूम क्लीनर का उपयोग करें
वैक्यूम क्लीनर सोफे की सफाई के लिए बहुत अच्छा उपकरण है. यह सोफे के हर कोने और दरार में जमी धूल और छोटे कणों को बड़ी आसानी से साफ कर देता है. इसका इस्तेमाल करके आप सोफे को अच्छी तरह से साफ और धूल से छुटकारा मिल सकता है. यह सोफे की गहरी सफाई में मदद करता है और उसे नया जैसा बनाए रखता है. 


स्टेन रिमूवर का प्रयोग करें
दाग हटाने के लिए स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल करें. यह सोफे के कपड़े को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता और दागों को आसानी से साफ कर देता है. स्टेन रिमूवर लगाने से सोफे के जिद्दी दाग भी बिना किसी खरोंच के साफ हो जाते हैं, जिससे आपका सोफा फिर से नया जैसा दिखने लगता है. यह एक आसान और असरदार तरीका है सोफे की सफाई का. 


बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें
बेकिंग सोडा आपके सोफे से दाग और बदबू दोनों हटा सकता है. इसे सीधे सोफे पर छिड़कें और कुछ समय बाद वैक्यूम क्लीनर से साफ कर दें. बेकिंग सोडा सोफे पर लगे हल्के दागों को खत्म करता है और ताजगी भी लाता है. यह तरीका सस्ता भी है और सोफे को नया जैसा बनाए रखने में मदद करता है. 


माइल्ड डिटर्जेंट सोल्यूशन का उपयोग
गर्म पानी में थोड़ा डिटर्जेंट मिलाकर कर तैयार करें. इस साबुन के पानी को सोफे के दागों पर लगाएं. फिर एक मुलायम कपड़े से उसे अच्छी तरह पोंछ लें. यह सिंपल उपाय सोफे के दाग धीरे-धीरे हटा देगा और उसे साफ करेगा, जिससे आपका सोफा फिर से नया लगने लगेगा. 


ये भी पढ़ें : 
Relationship Tips: ससुराल में मन एकदम हो गया है उदास, अपनाएं ये तरीका आएगा काम