होली, रंगों का त्योहार, खुशियों और उल्लास से भरा होता है. इस दिन, सभी उम्र के लोग एक-दूसरे पर रंग डालकर, पानी से खेलकर और मिठाईयों का आनंद लेकर अपनी खुशियों को बांटते है. होली के इस उत्सव में जितनी मस्ती है, उतनी ही चिंता भी होती है अपने घर को इन रंगों से बचाने की. आखिर, होली के रंग जितने खूबसूरत होते हैं, उतनी ही मुश्किल से ये दीवारों, फर्श, और फर्नीचर से हटते हैं. लेकिन थोड़ी सी तैयारी और समझदारी से आप अपने घर को रंगों से बचा सकते हैं और होली का मजा भी पूरी तरह से उठा सकते हैं. आइए जानते हैं यहां..


रगों से बचाव के लिए कवरिंग
होली पर अपने घर को रंगों से बचाने के लिए, घर के बाहरी हिस्सों जैसे दरवाजे, खिड़कियां, और बालकनी को पुरानी चादरों या प्लास्टिक की शीट से ढक दें. ये साधारण उपाय रंगों को अंदर आने से रोकता है और आपकी सफाई की मुश्किलें कम करता है. इस तरह आप बिना किसी चिंता के होली का आनंद ले सकते हैं. 


फर्नीचर को कैसे करें सेफ 
होली पर अपने फर्नीचर को प्लास्टिक शीट या पुरानी साड़ियों से ढक दें. इससे उन्हें रंगों से बचाया जा सकता है और सफाई भी आसान हो जाएगी. यह एक सरल तरीका है जिससे आपका फर्नीचर साफ रहेगा और आपको बाद में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. 


मोप और बकेट तैयार रखें
होली खेलने के बाद, फर्श पर गिरे रंगों को तुरंत साफ करने के लिए मोप और बकेट को पहले से तैयार रखें. इससे रंगों को सूखने से पहले ही साफ किया जा सकता है, जिससे वे आसानी से निकल जाएं.


पेंट टेप का इस्तेमाल
दरवाजों और खिड़कियों के किनारों पर पेंट टेप लगाना एक समझदारी भरा काम होगा. यह रंगों को इन जगहों पर चिपकने से रोकता है. इस तरह, आप रंगों के दाग आसानी से हटा सकते हैं और अपने घर की सुंदरता को बरकरार रख सकते हैं. 


ये भी पढ़ें : 
Holi 2024 : कहीं नहीं बन पा रहा जाने का प्लान? दिल्ली की इन जगहों पर मनाएं शानदार होली