क्या आप चाहते हैं कि आपके कपड़े धोने के बाद भी नए जैसे बने रहें? अक्सर धुलाई के बाद कपड़े पुराने और फीके लगने लगते हैं. लेकिन, कुछ आसान टिप्स से हम अपने कपड़ों को लंबे समय तक नया जैसा रख सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ आसान तरीके बताएंगे जो कपड़ों को जल्दी फीका होने से बचाएंगे. यह न केवल हमारे कपड़ों को बचाता है बल्कि पैसे की भी बचत होती है क्योंकि हमें बार-बार नए कपड़े नहीं खरीदने पड़ते. तो, अगर आप भी अपने कपड़ों को हमेशा नए जैसा देखना चाहते हैं, तो ये टिप्स जरूर अपनाएं. 


ठंडे पानी का इस्तेमाल करें
कपड़े धोते समय गर्म पानी की जगह ठंडे पानी का इस्तेमाल करें. ठंडा पानी कपड़ों के रंग को फीका पड़ने से बचाता है और उनकी चमक को लंबे समय तक बरकरार रखता है. इससे कपड़ों की अच्छी देखभाल होती है और वे ज्यादा समय तक नए जैसे बने रहते हैं. 


कपड़े पलटकर धोएं
रंगीन और प्रिंट वाले कपड़ों को धोते समय उन्हें उल्टा कर दें. इससे धुलाई के दौरान उनके रंग और प्रिंट पर कम रगड़ होती है, जिससे वे फीके नहीं पड़ते और लंबे समय तक अच्छे बने रहते हैं. यह एक आसान लेकिन असरदार तरीका है कपड़ों की चमक और रंग को बचाए रखने का. 


नरम डिटर्जेंट का उपयोग करें
कपड़े धोने के लिए तेज केमिकल वाले डिटर्जेंट की जगह, नरम और हल्के डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. ऐसे डिटर्जेंट कपड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाते और उनका रंग भी सुरक्षित रखते हैं. इससे आपके कपड़े ज्यादा दिनों तक अच्छे और नए रहेंगे.


धूप में सुखाने से बचें
कपड़ों को धूप में सुखाने पर उनका रंग फीका पड़ सकता है. इससे बचने के लिए, उन्हें घर के अंदर या छाया में सुखाएं. यह तरीका आपके कपड़ों के रंग को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करेगा. इससे आपके कपड़े नए जैसे बने रहेंगे और उनकी चमक भी बरकरार रहेगी. 

कपड़े अलग-अलग धोएं
अपने सफेद और रंगीन कपड़ों को अलग-अलग धोने का ध्यान रखें. इससे आपके रंगीन कपड़ों का रंग सफेद कपड़ों पर नहीं छूटेगा. अलग-अलग धोने से कपड़ों का रंग सही रहता है और वे लंबे समय तक नए जैसे बने रहते हैं. 


यह भी पढ़ें :
Cooler Cleaning Tips : कूलर की सफाई करनी है तो इन टिप्स को फॉलो करें, मिनटों में होगा क्लीन