नई दिल्ली: चेहरे, त्वचा की तरह होठों को भी विंटर्स में खास देखभाल की जरूरत होती है. फटे होठों पर पेट्रोलियम जेली, ग्लिसरीन और नारियल लगाने से होंठ सॉफ्ट और चमकदार बने रहेंगे.ओरिफ्लेम इंडिया की ब्‍यूटी एंड मेकअप एक्‍सपर्ट आकृति कोचर ने फटे होठों से छुटकारा पाने के कुछ सुझाव दिए हैं :
  • आपकी त्वचा की तरह आपके होठों को भी नमी की जरूरत होती है, इसलिए पानी, फल और सब्जियों का खूब सेवन करें.
  • अपने होठों को मुलायम और गुलाबी रखने के लिए नियमित रूप से पट्रोलियम जेली लगाएं.
  • बाहर जाते समय एसपीएफ युक्त लिप ग्लॉस लगाएं क्योंकि आपकी त्वचा की तरह धूप आपके होठों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. होंठ काले पड़ सकते हैं.
  • ज्यादा रूखी त्वचा और फटे होठों के लिए ग्लिसरीन भी घरेलू औषधि के रूप में उपयुक्त है. इसे होठों और आंखों के आसपास के हिस्सों पर लगाएं.
  • अगर आपका होंठ रूखा है तो फिर मेट लिपस्टिक लगाने की बजाय क्रीम से भरपूर लिपस्टिक लगाएं.
  • दिन में भी होठों पर शिया बटर लगाएं. यह एसपीएफ के गुणों से समृद्ध होता है और होठों को पोषण देता है.
  • सर्दियों में होठों को रूखा होने और फटने से बचाने के लिए नियमित रूप से नारियल तेल लगाएं. होठों को अंदर से पोषण देने के लिए नाभि पर भी नारियल तेल लगाया जा सकता है.
  • विटामिन ई युक्त लिप बाम एंटी-ऑक्सीडेंट के बढ़िया स्रोत होते हैं और होठों को मुलायम और गुलाबी बनाए रखते हैं.
  • रूखे व फटे होठों पर शहद और चीनी से बना स्क्रब लगाएं. यह मिश्रण सौम्यता से रूखापन दूर कर देगा. शहद होठों की कोमलता बरकरार रखता है.