Home Remedies for Rats: अगर आपके घर में चूहों ने बसेरा बना रखा है. हर सामान को कुतर-कुतर कर खराब कर रहे हैं. आप उन्हें मारना या कैद करना नहीं चाहते तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 देसी उपाय..एक बार इन्हें आजमाने के बाद चूहे घर से हमेशा-हमेशा के लिए चले जाएंगे और फिर दोबारा लौटकर नहीं आएंगे. आइए जानते हैं इन देसी उपायों के बारें में..

पेपरमिंट स्प्रे करें और चूहों की छुट्टी


चूहे भगाना है तो पेपरमिंट दमदार उपाय है. जहां चूहें आते हैं, वहां पेपरमेंट स्प्रे का इस्तेमाल करें. इसकी गंध चूहों को पसंद नहीं होती, वह तुरंत उस जगह से चले जाएंगे. इस उपाय को आजमाने के बाद आप देखेंगे की चूहे धीरे-धीरे गायब हो जाएंगे.

तंबाकू को बेसन में मिलाएं, देखें कमाल


अगर आप घर से चूहों की विदाई करना चाहते हैं तो तंबाकू और बेसन आपके काम आ सकता है. भले ही तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो लेकिन चूहों का आतंक खत्म करने में यह रामबाण होता है. तंबाकू में पाया जाने वाला नशीला पदार्श चूहों को परेशान करता है और वे घर से चले जाते हैं. बस आपको तंबाकू में बेसन और घी मिलाकर इसे चूहों के ठिकाने पर रखना है. जिससे वे इसका स्वाद ले सकें.

फिटकरी का छिड़काव खत्म करेगा चूहों का आतंक


फिटकरी चूहों का जानी दुश्मन होता है. इसका टेस्ट उन्हें जरा भी पसंद नहीं आता है. आप फिटकरी पाउडर का घोल बनाकर चूहों के ठिकानें पर छिड़काव करें. इससे वे उस जगह को छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए चले जाते हैं.

लाल मिर्च से चूहों से छुटकारा


लाल मिर्च का पाउडर घर में वहां-वहां छिड़क दें, जहां चूहों का आना-जाना है. इस उपाय के बाद चूहे दोबारा उस जगह आने की हिम्मत नहीं करेंगे और आपको इनसे छुटकारा मिल जाएगा.

कपूर करेगा चूहों का काम तमाम


कपूर की गंध चूहों के बिल्कुल नहीं भाती है. इससे उनकी सांस फूलने लगती है. अगर आप घर से चूहों को भगाना चाहते हैं तो घर के कोने-कोने में कपूर के टुकड़े रख दें. ऐसा करने से चूहे खुद ब खुद घर छोड़कर चले जाएंगे.

 

यह भी पढ़ें