How To Remove Blackheads: चेहरे पर ब्लैकहेड्स खूबसूरती में दाग जैसे लगते हैं. इससे स्किन पर पिंपल्स निकलना शुरू हो जाते हैं. ज्यादातर नाक या फिर चिन के आसपास ब्लैकहेड्स जमा होते हैं. नाक के पास जो ब्लैकहेड्स (Blackheads) होते हैं उन्हें हटाना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि ये स्किन के अंदर जुड़े होते हैं.


दरअसल जब स्किन पर डेड सेल्स के नीचे ऑयल जमने लगता है तो त्वचा पर छोटे-छोटे दाने उभरने लगते हैं. ये दाने जब हवा के संपर्क में आते हैं तो काले पड़ जाती है. यही ब्लैकहेड्स के रूप में दिखाई देते हैं. ब्लैकहेड्स को निकालना किसी टास्क से कम नहीं है. हालांकि कुछ घरेलू नुस्खे की मदद से आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं. 


ब्लैकहेड्स के लिए घरेलू उपाय 



  1. अंडा- ब्लैकहेड्स निकालने के लिए अंडा काफी फायदेमंद होता है. इसके लिए अंडे का सफेद हिस्सा लें और उसमें 1 चम्मच शहद मिला लें. इसे ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगा लें और करीब 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. आपको इसे हफ्ते में कम से कम 2 बार जरूर इस्तेमाल करना चाहिए. 

  2. बेकिंग सोडा- ब्लैकहेड्स हटाने के लिए 1 स्पून बेकिंग सोडा में 2 स्पून पानी मिक्स करके पेस्ट जैसे बना लें. इसे ब्लैकहेड्स पर 10-15 मिनट लगाकर रखें. बाद में पानी से धो लें. बेकिंग सोडा एक्सफोलिएटर (Exfoliater) के रूप में काम करता है, जिसे लगाने से स्किन पर जमा ऑयल क्लीन हो जाता है. 

  3. ग्रीन टी- ब्लैकहेड्स को हटाने का एक और असरदार नुस्खा है कि आप 1 स्पून ग्रीन टी की पत्तियों को पानी में मिला लें. इसे अप फेस पर जहां ब्लैकहेड्स हैं वहां लगा लें. इसे लगाने के करीब 20 मिनट बाद फेस को गुनगुने पानी से वॉश कर लें.

  4. केले का छिलका- ये सबसे आसान घरेलू नुस्खा है जिससे ब्लैकहेड्स कम हो जाते हैं. आप जब भी केला खाएं उसके छिलके को फेंकने की बजाय स्किन पर रगड़ लें. केले के छिलके को अंदर की साइड से स्किन पर रगड़ने से ब्लैकहेड्स कम हो जाती हैं. 

  5. हल्दी- स्किन के लिए हल्दी बहुत फायदेमंद है. हल्दी में एंटीओक्सीडेंट्स गुण भरपूर पाए जाते हैं. ब्लैकहेड्स हटाने के लिए हल्दी में थोड़ा नारियल का तेल मिला कर फेस पर लगाएं. इस पेस्ट को 10-15 मिनट लगा रहने दें. हफ्ते में करीब 2- 3 बार इसका इस्तेमाल करें. 


ये भी पढ़ें: Skin Care For Winter: इन तरीकों से करें अपनी स्किन को सर्दियों के लिए तैयार, जानें खास विंटर के लिए स्किन केयर टिप्स