कोरोना काल के बाद अगर आप अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर बाहर जाने की योजना बना रहे हैं तो हम बताने जा रहे हैं आपको कुछ यूजफुल टिप्स जो आपके सफर में चार चांद लगा देंगे. कहीं भी अच्छी छुट्टियां बिताने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है बढ़िया औऱ आरामदायक एकमोडेशन, होटल या फिर रहने की जगह. होटल बुकिंग को लेकर हमेशा इन बातों का रखें ध्यान...




  • शानदार हॉलिडे प्लानिंग तभी हो सकती हो जब आपका होटल अच्छी लोकेशन पर हो. यानि ऐसी जगह जहां से आप किसी भी जगह आराम से पहुंच पाएं. इसलिए आसपास के इलाकों और मैप पर लोकेशन के बारे में अच्छे से जानकारी पता करके ही होटल बुक कराएं. होटल बुकिंग करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि होटल सुरक्षित जगह हो और जिन जगहों पर घूमने की आपने योजना बनाई है, उसके करीब हो.

  • आजकल इंटरनेट हमारी जिंदगी का एख अहम हिस्सा बन गया है इसलिए जब भी होटल बुक करें तो ये जरुर देख लें कि वहां वाई-फाई सर्विस हो. इसके अलावा लांड्री, पार्किंग वगैरह की भी जानकारी ले लें.

  • उसके बाद नंबर आता है पेटपूजा का. होटल लेने से पहले ये जरुर जान लें कि वहां खाना कैसा है, काफी शॉप, रेस्तरां वगैरह की सुविधा है या नहीं.

  • अगर आप अपने पूरे परिवार के साथ छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसे होटल्स को तरजीह दें जिनके पास फैमिली सुइट्स हों. यकीन मानिए साथ रहने से छुट्टियों का मजा दोगुना हा जाता है. फैमिली सुइट्स को लेकर सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है स्पेस इसलिए बुक कराने से पहले सुनिश्चित कर लें कि कमरा बड़ा हो और उसमें पर्याप्त जगह हो.

  • अगर इऩ सबके बाद भी आपको किसी तरह का कोई कनफ्यूजन हो रहा है तो बुकिंग से पहले होटल के बारे में रिव्यू जरूर पढ़ लें, जिससे आपको होटल के बारे में सबकुठ पचा चल जाए.


नोट: ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.