Pre Holi Skin Care Tips : रंगों का त्योहार होली बस कुछ ही दिनों में आने वाला है. हर कोई इस फेस्टिवल का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. होली की मौज-मस्ती के बीच केमिकल वाले और सिंथेटिक कलर का इस्तेमाल होता है, जो स्किन और बालों के लिए हानिकारक हो सकते हैं. इसलिए मस्ती और कलरफुल फेस्टिवल को मनाने से पहले कुछ ऐसे उपाय कर लेने चाहिए, ताकि स्किन को नुकसान न होने पाए. यहां जानिए होली (Holi 2025) से पहले त्वचा की देखभाल के लिए क्या करने चाहिए.
होली से पहले त्वचा की देखभाल कैसे करें
1. त्वचा को डैमेज होने से बचने के लिए करें तैयार
होली में धूप, पानी और सिंथेटिक कलर त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं. अगर आप पहले से ही इसकी तैयारी कर लें तो होने वाले डैमेज से बचा जा सकता है. इसलिए आज से ही स्किनकेयर रूटीन फॉलो करना शुरूकर दें. सुबह और रात में अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ करें और क्लींजिंग, टोनिंग, मॉइस्चराइजिंग लगाएं.
2. चेहरे को गुलाब जल-कच्चे दूध से साफ करें
होली से पहले बचे दिनों में चेहरे को गुलाब जल या कच्चे दूध से अच्छी तरह साफ करें. इसके बाद किसी अच्छे क्लींजर से चेहरे को धो लें. अपने चेहरे पर टोनर लगाएं. इसकेबाद चेहरे, गर्दन, हाथों और पैरों को मॉइस्चराइज करें.
3. स्किन पर लगाएं तेल
होली से पहले त्वचा (Holi Skin Care Tips) में अच्छी तरह से तेल लगाएं. नारियल और बादाम का तेल त्वचा पर सुरक्षात्मक परत बनाने का काम करते हैं और बैरियर बन जाते हैं. जिससे सिंथेटिक रंग के हानिकारक केमिकल्स स्किन के अंदर नहीं जा पाते. तेल से रंग को रिमूव करना भी आसान हो जाता है.
4. सनस्क्रीन लगाना न भूलें
आम दिनों में सनस्क्रीन (Sun Screen) आप जरूर लगाते होंगे लेकिन होली से पहले इसकी जरूरत बढ़ जाती है. चूंकि होली घर के बाहर खेली जाती है. इसलिए वाटरप्रूफ सनस्क्रीन स्किन के लिए अच्छी हो सकती है. सनस्क्रीन त्वचा और सूर्य के बीच एक सुरक्षात्मक परत बनाकर UV किरणों से बचाने में मदद करते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: 'मुझे जीना ही नहीं है अब...' दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी