Harmful Food For Heart Health: आजकल ज्यादातर लोग हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट की बीमारियों से परेशान हैं. दिल की बीमारियों का खतरा युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है. लाइफस्टाइल इसके पीछे एक बड़ी वजह है. हार्ट के मरीजों को कई बार हार्ट बीट तेज होने या धीमे होनी की समस्या होती है. इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर और हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या भी होती है. ऐसे में आपको डाइट का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. आपको अपनी डाइट से ऐसी चीजों को हटा देना चाहिए, जो आपके दिल की दुश्मन हों. अगर आपने इन चीजों का सेवन सीमित नहीं किया तो दिल के बीमारियां आपसे दूर नहीं रह पाएंगी. इससे हार्ट अटैक, हार्ट फेल्योर, कार्डियक अरेस्ट और स्ट्रोक जैसी परेशानी हो सकती हैं. हेल्दी हार्ट के लिए आपको डाइट से सफेद चीजों को हटा देना चाहिए. आज हम आपको ऐसे सफेद फूड आइटम बता रहे हैं जो दिल के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं.


नमक- नमक खाने का स्वाद बढ़ाता है लेकिन हार्ट के मरीजों के लिए नमक किसी जहर से कम नहीं है. हार्ट और हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को नमक सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए. ज्यादा नमक खाने से आपको कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं. ज्यादा नमक खाने से ब्लड प्रेशर हाई होता है और हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ता है.


मीठा- अगर आप ज्यादा मीठा खाते हैं तो इससे शरीर में इंसुलिन बढ़ जाता है और डायबिटीज का खतरा बढ़ता है. इसलिए हार्ट के मरीजों को ज्यादा मीठा नहीं खाना चाहिए. ज्यादा चीनी खाना सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है. 


मैदा- दिल के मरीजों के लिए मैदा बहुत खतरनाक है. ज्यादा मात्रा में मैदा खाने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ता है. कोलेस्ट्रॉल एक तरह का फैट होता है, जो शरीर के किसी भी अंग में खून पहुंचाने के रास्ते में जम जाता है. मैदा खाने से हार्ट अटैक का खतरा काफी बढ़ जाता है.


अंडे की जर्दी- अंडे की जर्दी यानि सफेद भाग में सेचुरेटेड फैट होता है. ऐसे में हार्ट के मरीजों को अंडा खाना अचानक से बंद नहीं करना चाहिए. अंडा में भरपूर मात्रा में विटामिन बी और ए पाया जाता है. हार्ट के मरीजों को कम मात्रा में ही अंडा खाना चाहिए. इससे हार्ट की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Chest Pain Causes: सीने में दर्द की होती हैं ये 5 मुख्य वजह, हल्के में ना लें ये परेशानी