Are Contact Lens Are Harmful For Eyes: लुक्स को लेकर ज्यादा संजीदा रहने वाले लोग अक्सर लेंस लगाना पसंद करते हैं. कुछ लोग नंबर वाला चश्मा पहनने की जगह भी लेंस लगाना पसंद करते हैं. इन दिनों कॉन्टेक्ट लेंस के फायदे नुकसान पर चर्चा तेजी से जारी है. दरअसल एक केस ने आने के बाद ये चर्चा हो रही है. मामला अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले एक युवक का है. जो रात में कॉन्टेक्ट लेंस लगाकर सोया, सुबह उसे काफी हद तक कम दिखाई देने लगा. ऐसी ही कुछ घटनाओं की जानकारी के बाद कॉन्टेक्ल लेंस लगाने के सही तरीके जान लेना जरूरी है. ताकि आंखों से जुड़ी किसी भी तरह की तकलीफ से बचा जा सके.

 

सोते समय कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के नुकसान

कॉन्टेक्ट लेंस लगाकर सोने से आंखों के कॉर्निया को गंभीर इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे इंफेक्शन का इलाज भी बहुत आसान नहीं होता. 

कुछ ऐसे भी इंफेक्शन नोटिस हुए हैं जो इतने खतरनाक होते हैं कि आंखों से दिखाई देना तक बंद हो जाता है. 

किन्हें नहीं लगाना चाहिए कॉन्टेक्ट लेंस

कॉन्टेक्ट लेंस उन्हें ही लगाना चाहिए जो इसकी ठीक तरह से केयर कर सके.

जिन लोगों की आंखों में सूखेपन की शिकायत होती है, उन्हें कॉन्टेक्ट लेंस नहीं लगाना चाहिए.

जो लोग बहुत ज्यादा देर स्क्रीन देखकर काम करते हैं. उन्हें भी कॉन्टेक्ट लेंस के मुकाबले चश्मा प्रिफर करना चाहिए.

जिन्हें आंखों में कोई एलर्जी होती हो या जल्दी इंफेक्शन का खतरा रहता हो उन्हें भी कॉन्टेक्ट लेंस नहीं लगाना चाहिए.

 

इन बातों का रखें ध्यान


  • कॉन्टेक्ट लेंस लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

  • ये ध्यान रखें कि कॉन्टेक्ट लेंस को सिर्फ पानी से धोना काफी नहीं है. लेंस को उसके सॉल्यूशन से ही साफ करना चाहिए.

  • कभी भी लेंस लगाएं तो 6 से 8 घंटे से ज्यादा समय तक न लगाए रहें. इससे भी एलर्जी या इन्फेक्शन के चांसेस बढ़ सकते हैं.

  • सिर्फ लेंस ही नहीं उस केस को भी साफ करना चाहिए, जिसमें उसे रखा जाता है.

  • सोते वक्त या नहाते वक्त कॉन्टेक्ट लेंस लगाने से बचाना चाहिए. 

  • डॉक्टर से सलाह के बाद ही कॉन्टेक्ट लेंस लगाना चाहिए.

  • बेहतर क्वालिटी के कॉन्टेक्ट लेंस ही यूज करें.


 

 यह भी पढ़ें