Accident Victim Water: आप आए दिन एक्सीडेंट (Accident) से जुड़े कई केसेस पेपर में पढ़ते या टीवी में देखते हैं. कई बार आपने घर परिवार में आसपास में एक्सीडेंट होते देखा या सुना होगा. अक्सर एक्सीडेंट के बाद एक चीज जो हमेशा बोली जाती है कि एक्सीडेंट या गंभीर चोट लगने के बाद पानी नहीं पिलाना चाहिए. ऐसे में एक सवाल दिमाग में जरूर उठता है कि आखिर क्यों एक्सीडेंट के बाद पानी नहीं पिलाना चाहिए? आज हम इसी सवाल का जवाब थोड़ा रिसर्च तरीके से देंगे, क्योंकि यह सवाल अपने आप में और कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. हम जानेंगे कि यह बस एक 'मिथ' है या इसके पीछे 'साइंटिफिक रीजन' भी है.
एक्सीडेंट में घायल लोगों को डॉक्टर्स क्यों पानी के लिए करतें हैं मना
डॉक्टर्स के मुताबिक एक्सीडेंट के बाद घायल लोग खासकर जो पूरी तरह से बेसुध अवस्था में हैं. उन्हें कभी भी पानी पिलाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से क्या होता है कि पानी मुंह से नाक की नली में जा सकती है और सांस रुकने से मौत तक हो सकती है.
एक्सीडेंट के तुरंत बाद पानी पीने से हो सकती है उल्टी और पेट की परेशानी
हम आपको इस सवाल का जवाब Quora के हिसाब से देंगे. Quora यूजर्स के मुताबिक एक्सीडेंटे के तुरंत बाद पानी पीने से रीढ़, ट्रेचिया, आंतों शरीर के दूसरे अंग क्षतिग्रस्त हो सकते हैं. आपके डाइजेस्टिव सिस्टम पर भी काफी इफेक्ट कर सकते. कई बार होता है कि एक्सीडेंट के काऱण आपको अंदरुनी चोट लगती है. जिसके बाद अगर आप पानी पीते हैं तो हो सकता है कि आपको उल्टी होने लगे या पेट झड़ने लगे.
निमोनिया होने का खतरा बढ़ जाता है
एक्सीडेंट के तुरंत बाद विक्टीम अगर पानी मांगे भी तो आपको सजग रहना है. आप अगर ऐसे किसी व्यक्ति के पास खड़ें है जिनका अभी तुरंत एक्सीडेंट हुआ है तो आप भूल से भी पानी न दें. क्योंकि चोट लगने पर इंटरनल बिल्डिंग हो सकती हैं. पानी पीने के बाद अंदरुनी इंफेक्शन और घुटन से मृत्यु भी हो सकती है. साथ ही वैसे व्यक्ति को निमोनिया होने का खतरा भी बढ़ जाता है.
एक्सीडेंट में अगर गंभीर चोट लगी है तो सर्जरी करनी पड़ सकती है
डिपेंट करता है कि आपको एक्सीडेंट में कितनी चोट लगी है. अगर किसी व्यक्ति को एक्सीडेंट में गंभीर चोट लगी है और हो सकता है सर्जरी की आवश्यकता पड़े तो ऐसे में पानी पिलाना सही नहीं है. एहतियात के तौर पर डॉक्टर सर्जरी से ठीक पहले पानी या किसी भी तरह के जूस पीने की अनुमति नहीं देते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप ज्यादा लीक्विड लेंगे तो उल्टी कर सकते हैं. इससे आपके फेफड़ों पर भी असर पड़ सकता है और निमोनिया भी हो सकता है.
निष्कर्ष
एक्सीडेंट के बाद तुरंत पानी पिलाएं या नहीं? यह मिथ नहीं है बल्कि यह सच्चाई है और इसके पीछ कई साइंटिफिक रीजन भी है. कुल मिलाकर हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे है कि किस तरह का 'एक्सीडेंट' हुआ है. इस पर डिपेंट करता है कि हमें पानी देना है या नहीं. अगर एक्सीडेंट हल्की-फुल्की और ऐसे ही गिर गए हैं तो आप थोड़ी देर बैठकर एक- 2 घंटे बाद पानी पी सकते हैं, लेकिन डॉक्टर को दिखाने के बाद. अगर एक्सीडेंट गंभीर है और इसमें आपको भयानक चोट आई तो पानी पीने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि इससे शरीर के अंदर कई तरह की दिक्कतें शुरू हो सकती है. जो आगे चलकर गंभीर बीमारी को जन्म दे सकती है.
ये भी पढ़ें: क्या बालों की लंबाई के लिए आप भी इस ट्रीटमेंट पर करती हैं खर्च...जान लीजिए ऐसा करना सही भी है या नहीं