Skin Shrinking in Water: जब भी हम लंबे समय तक पानी में हाथ या पैर डालकर बैठते हैं. जैसे नहाते समय या स्विमिंग करते हुए तो अक्सर देखा गया है कि उंगलियों की स्किन सिकुड़कर झुर्रियों जैसी हो जाती है. बचपन में हमने इसे मजेदार समझा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह एक सामान्य प्रक्रिया नहीं, बल्कि हमारी नसों और स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ एक अहम संकेत भी हो सकता है?

पानी में क्यों सिकुड़ती है स्किन ?

हमारी उंगलियों की त्वचा पर एक पतली परत होती है जिसे एपिडर्मिस कहते हैं. जब हम लंबे समय तक पानी में रहते हैं तो यह परत पानी को सोख लेती है और फूल जाती है. लेकिन खास बात ये है कि ये झुर्रियां सिर्फ पानी के कारण नहीं बनतीं. वैज्ञानिक रिसर्च बताती हैं कि यह प्रक्रिया हमारी नर्व सिस्टम से जुड़ी होती है.स्किन का सिकुड़ना एक न्यूरोलॉजिकल रिफ्लेक्स है. जिसे हमारे शरीर के ऑटोनॉमिक नर्वस सिस्टम द्वारा कंट्रोल किया जाता है. यह प्रक्रिया तब होती है जब नर्व्स पानी में आने के बाद खून की नलियों को थोड़ा सिकोड़ देती हैं, जिससे स्किन सिकुड़ जाती है. 

ये भी पढ़े- ब्लेड की तरह गला काट देता है कोरोना का नया वेरिएंट, इस देश में मचा रहा तबाही

किन बीमारियों से हो सकता है संबंध?

टाइप 2 मधुमेह 

मधुमेह शरीर की नर्व्स को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे त्वचा का यह रिफ्लेक्स कमज़ोर या असामान्य हो जाता है. अगर पानी में लंबे समय तक रहने के बावजूद आपकी स्किन में झुर्रियां नहीं आतीं, तो यह डायबिटिक न्यूरोपैथी का लक्षण हो सकता है.

सिस्टिक फाइब्रोसिस

यह एक जेनेटिक बीमारी है जो शरीर में म्यूकस और पसीने की ग्रंथियों को प्रभावित करती है. रिसर्च में पाया गया है कि सिस्टिक फाइब्रोसिस से ग्रसित लोगों की उंगलियां सामान्य लोगों से कहीं ज्यादा जल्दी और गहराई तक सिकुड़ जाती हैं.

नर्व इंजरी 

किसी हादसे या बीमारी के कारण अगर आपकी हाथ या पैर की नसों को नुकसान हुआ है तो पानी में स्किन का सिकुड़ना सामान्य नहीं होगा. 

हृदय संबंधी समस्याएं 

दिल से जुड़ी बीमारियां भी रक्त संचार को प्रभावित करती हैं. रक्त प्रवाह में रुकावट होने से भी त्वचा का यह रिफ्लेक्स असामान्य हो सकता है. 

जिसे हम बचपन से खेल समझते रहे, वो दरअसल हमारे शरीर की गहराई से जुड़ी एक चेतावनी हो सकती है. पानी में स्किन का सिकुड़ना सिर्फ एक रिफ्लेक्स नहीं, बल्कि आपके स्वास्थ्य का आईना है. इसे हल्के में न लें, क्योंकि शरीर हर चीज का संकेत देता है, बस हमें उसे समझना आना चाहिए.

ये भी पढ़ें: बरसात में इन 5 बीमारियों का रहता है खतरा, कहीं आप तो नहीं है इसके शिकार

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.