Type-5 Diabetes : आज के समय में लोगों को लाइफस्टाइल से जुड़ी कई तरह की बीमारियां हो रही हैं, जिसमें डायबिटीज भी शामिल है.  डायबिटीज कई प्रकार की होती है, जैसे- टाइप-1, टाइप-2, जेस्टेशनल डायबिटीज इत्यादि. हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक नए तरह की डायबिटीज को पहचाना है, जिसे टाइप-5 डायबिटीज के रूप में जाना जाता है. यह डायबिटीज टाइप-1 और टाइप-2 से अलग है, जो कुपोषित लोगों को प्रभावित करती है. आइए जानते हैं किन लोगों को टाइप-5 डायबिटीज हो सकता है और इसके लक्षण क्या हैं?

टाइप-5 डायबिटीज किन लोगों को करता है प्रभावित?

कुपोषित लोगों को अधिक खतरा

डायबिटीज का यह प्रकार कुपोषण से जुड़ा है. यह मुख्य रूस से कमजोर और कुपोषित किशोरों व युवाओं को प्रभावित कर सकती है. मुख्य रूप से गरीब और मध्यम आय वाले देशों में इसके मामले ज्यादा मिले हैं.  

किशोरों और युवाओं को करता है प्रभावित

टाइप-5 डायबिटीज आमतौर पर युवाओं और किशोरों को अधिक प्रभावित करता है. मुख्य रूप से जो लोग अधिक दुबते-पतले होते हैं, उन्हें इसका खतरा अधिक रहता है. 

ये भी पढ़ें - छिलके वाला या बिना छिलके वाला.... कौन सा बादाम है आपके हेल्थ के लिए बेस्ट?

क्या है टाइप-5 डायबिटीज के लक्षण

टाइप-5 डायबिटीज के लक्षण धीरे-धीरे उभरते हैं, जिसपर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है. आइए जानते हैं इसके लक्षण क्या हैं-

  • लगातार थकान होना
  • बिना किसी कारण के वजन कम होना या वजन न बढ़ना
  • शारीरिक विकास में अचानक से रुकावट आना
  • बार-बार संक्रमण होना
  • बच्चों में अत्यधिक प्यास लगना
  • बार-बार पेशाब आना
  • घाव ठीक न होना, इत्यादि.

टाइप-5 डायबिटीज से कैसे करें बचाव?

टाइप-5 डायबिटीज से बचाव के लिए आपको यह समझना जरूरी है कि फिलहाल इस टाइप के डायबिटीज को मान्यता प्राप्त नहीं है. इसलिए इसके बचाव को लेकर सटीक रूप से कुछ भी कहना संभव नहीं है. हालांकि, अगर आप इस डायबिटीज से सुरक्षित रहना चाहते हैं, तो अपने खानपान को पोषण से भरपूर करें. ताकि कुपोषित होने से बच सकें. इससे काफी हद तक इस तरह के डायबिटीज से बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें - चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.