COVID-19 Vaccine: देश में एक बार फिर से कोविड-19 (Covid-19 Vaccine) पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटें के अंदर 3600 केसेस आ गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए एक बार फिर से लोगों को इस बीमारी को लेकर डर बैठता जा रहा है. इन दिनों कोविड के साथ-साथ फ्लू के केसेस भी लगातार बढ़ रहे हैं. लगातार बिगड़ते मौसम के कारण बड़ी संख्या में लोगों को सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी और गले में दर्द की शिकायत हो रही है. ऐसे में ज्यादातर लोग कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज के साथ-साथ फ्लू वैक्सीन भी लगवा रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या कोविड वैक्सीन के साथ फ्लू की वक्सीन लगवाना सही है? आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज है तो जानिए क्या करना आपकी सेहत के लिए ठीक है?


क्या कोविड और फ्लू वैक्सीन एक साथ लगवा सकते हैं?


नेटवर्क 18 में छपी खबर के मुताबिक कोविड वैक्सीन और फ्लू वैक्सीन साथ में लगवाना पूरी तरह से सुरक्षित है. जो भी लोग इन दोनों वैक्सीन को साथ में लेते हैं. वह दोनों बीमारियों से बचकर रह सकते हैं. यह दोनों वैक्सीन ले ने से शरीर पर पूरा असर पड़ेगा. इस वक्त हर दिन मौसम बिगड़ रहा है कब बारिश हो जाए, कब धूप निकल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. ऐसे में यह फ्लू वाले वैक्सीन आपको सभी तरह की वायरल बीमारी से बचा कर रखेगी. बदलते मौसम में कोविड की बीमारी भी बड़ी तेजी से फैल रही है. तो ऐसे में कोविड वैक्सीन भी फायदेमंद होगा. 


दोनों इंजेक्शन लेते वक्त इन बातों का ख्याल रखना है


जब भी आप दोनों इंजेक्शन लेने का सोच रहे हैं तो दोनों इंजेक्शन के बीच में 10 दिनों का अंतर रखें. कोविड की वैक्सीन लगाने के बाद फिवर, सिरदर्द, थकान, मसल्स पेन महसूस होता है. ऐसे में जब फ्लू का इंजेक्शन लगाएं तो उसके 10 दिन के बाद ही कोविड का इंजेक्शन लगवाएं. इससे आपके शरीर को ज्यादा परेशानी नहीं होगी. अगर आप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो डॉक्टर से सलाह के बाद ही कोई भी वैक्सीन लगवाएं. खासकर बुजुर्गों और बच्चों को वैक्सीन जरूर लगवाने चाहिए. ताकि वह सभी तरह की बीमारियों से बचे रह सकें. कमजोर इम्युनिटी वाले को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए. 


कोविड और फ्लू से ऐसे बचकर रहें:-


बिना मास्क के घर से एकदम नहीं निकलें


भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें


हेल्दी डाइट लें और खूब पानी पिएं


हैंड सैनिटाइज करते रहें. 


फल और सब्जियां बिल्कुल खाएं


रोज एक्सरसाइज या योगा करें


फ्लू या कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Iron Kadhai Health Risk: 'लोहे की कड़ाही' में बनाते हैं खाना तो तुरंत हो जाएं अलर्ट, शरीर के लिए ये खतरनाक