Expired Medicine Disposal: आपके घर की किसी अलमारी या बॉक्स में रखी पुरानी दवाओं पर आपने आखिरी बार कब ध्यान दिया था? अक्सर हम सिर दर्द, बुखार या किसी पुरानी बीमारी की दवा घर में स्टोर कर लेते हैं, लेकिन समय के साथ यह दवाएं एक्सपायर हो जाती हैं. हैरानी की बात यह है कि ज्यादातर लोग नहीं जानते कि दवा एक्सपायर होने के बाद उसके साथ क्या करना चाहिए. कुछ लोग बिना देखे उसे खा लेते हैं, तो कुछ लोग इसे कूड़ेदान में फेंक देते हैं.

इस मसले पर डॉ. अरुण पाटिल का कहना है कि, एक्सपायर्ड दवाओं को सही तरीके से नष्ट न करना गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं और पर्यावरण प्रदूषण का कारण बन सकता है.

ये भी पढ़े- किन बीमारियों से हुआ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता का निधन, ये कितनी खतरनाक?

एक्सपायर दवाओं का क्या करें?

  • दवा को न बहाएं और न ही सीधे कूड़ेदान में फेंकें
  • एक्सपायर दवा को फ्लश करना या सिंक में बहाना पानी को प्रदूषित कर सकता है, जिससे जीवों और पर्यावरण को नुकसान होता है.

दवा डिस्पोजल प्रोग्राम का हिस्सा बनें

बड़े शहरों में कई मेडिकल स्टोर और हॉस्पिटल्स एक्सपायर्ड दवाओं को कलेक्ट करके उन्हें सुरक्षित तरीके से डिस्पोज करते हैं.

घर पर करें सुरक्षित नष्ट

  • अगर डिस्पोजल सेंटर न हो तो दवा को मिट्टी, कॉफी पाउडर या चाय की पत्ती में मिलाकर किसी पुराने पैकेट में डालें और अच्छी तरह सील करके डस्टबिन में फेंकें.
  • दवा की स्ट्रिप या बॉक्स से नाम और जानकारी हटा दें
  • डिब्बों और स्ट्रिप्स से नाम और एक्सपायरी डेट पेन या स्क्रेचर से हटा दें, ताकि कोई इसका गलत इस्तेमाल न कर सके.

दवाओं की एक्सपायरी कैसे चेक करें?

  • हर दवा पर MFD (मैन्युफैक्चरिंग डेट) और EXP (एक्सपायरी डेट) लिखी होती है.
  • एक्सपायरी के बाद दवा का प्रयोग न करें, चाहे वह बंद डिब्बे में ही क्यों न हो.

एक्सपायर दवाएं सिर्फ बेअसर नहीं होतीं, बल्कि शरीर और पर्यावरण दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं. इसलिए हर व्यक्ति को दवाओं की एक्सपायरी डेट पर ध्यान देना चाहिए और सही तरीके से उनका निपटारा करना चाहिए. थोड़ी सी जागरूकता आपको और आपके आसपास के लोगों को बड़ी परेशानी से बचा सकती है.

ये भी पढ़ें: किस बीमारी से जूझ रहीं पूर्व चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की दोनों बेटियां, जानें ये कितनी खतरनाक?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.