Reason For Vomiting In Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान मन खराब होना, मितली आना, उल्टियां आना बहुत आम समस्याएं हैं. ये एक तरह से अर्ली प्रेग्नेंसी का लक्षण होती हैं. क्योंकि आमतौर पर उल्टियां आने की समस्या प्रेग्नेंसी के छठवें हफ्ते से लेकर तीन हीने पूरे होने तक रहती है. जबकि, कुछ महिलाओं को इससे भी अधिक दिनों तक उल्टियां हो सकती हैं और किसी को पूरे 9 महीने तक इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. जबकि कुछ महिलाओं को उल्टी बिल्कुल नहीं होती है. इनमें से कौन-सी कंडीशन नॉर्मल नहीं है और कब सतर्क होने की जरूरत है.
क्या प्रेग्नेंसी में उल्टियां होना सही है?
- जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो यूट्रस के अंदर एग फर्टाइल होने के बाद यह गर्भाश्य की परत से जुड़ जाता है. इससे शरीर के अंदर एचसीजी (HCG)नाम के हॉर्मोन का सीक्रेशन बढ़ जाता है, जिससे मितली और उल्टियां शुरू होने लगती हैं. इसलिए प्रेग्नेंसी में उल्टी आना किसी समस्या से जुड़ा नहीं है. हालांकि इस दौरान मितली और उल्टी की और भी कुछ वजह हो सकती हैं.
- एक तरफ जहां ज्यादातर महिलाओं को शुरुआती तीन महीनों में उल्टी की समस्या का सामना करना पड़ता है, वहीं कुछ महिलाओं को यह समस्या तीन महीने से कुछ अधिक समय तक हो सकती है. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है. यह पूरी तरह नॉर्मल है.
- आपको एक्स्ट्रा केयरफुल तब होना होता है, जब आपको वॉमिटिंग साढ़े तीन महीने से अधिक समय तक होती रहे. जिन महिलाओं के साथ ऐसा होता है, उनमें इसके अलग-अलग कारण होते हैं. इस बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए.
प्रेग्नेंसी में अधिक उल्टियां होने का कारण?
- जिन महिलाओं को साढ़े तीन महीने की प्रेग्नेंसी के बाद भी उल्टियां होती रहती हैं, उनमें इस स्थिति के दो मेन कारण होते हैं. पहला है एचसीजी (HCG) हॉर्मोन का अधिक मात्रा में सीक्रेशन होना और दूसरा बड़ा कारण है गर्भ में एक से अधिक भ्रूण का होना.
- यानी जब महिला के गर्भ में जुड़वा या इससे भी अधिक बच्चे पल रहे होते हैं, इस स्थिति में भी लंबे समय तक और कई बार पूरे 9 महीने तक उल्टियां होने की समस्या परेशान कर सकती है. दोनों में से जो भी कारण हो, यदि आपको प्रेग्नेंसी के दौरान अधिक उल्टियां हो रही हैं तो अपनी डॉक्टर से इस बारे में जरूर बात करें.
प्रेग्नेंसी में बिल्कुल उल्टियां ना होना
- यदि आप तीन महीने से अधिक प्रेग्नेंट हैं और आपको अभी तक मितली या वॉमिटिंग की कोई समस्या नहीं हुई है तो इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि उल्टियां होना या ना होना यह सब हॉर्मोन्स के स्तर पर निर्भर करता है. अपनी सेहत से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से बात करें क्योंकि वे आपका फिजिकल एग्जामिनेशन करने के बाद एकदम सटीक कारण आपको दे सकती हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.