सावधान! स्मोकिंग कर सकती है सेक्स लाइफ बर्बाद
एजेंसी | 13 Dec 2016 08:29 AM (IST)
नई दिल्ली: स्मोकिंग से न सिर्फ हार्ट अटैक, परैलिसिस और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं हो सकती हैं, बल्कि ये पुरुषों की सेक्सुअल एबिलिटी को भी इफेक्ट कर सकता है. 20 सिगरेट यानी सेक्सुअल पॉवर कम- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के डायरेक्टर डॉ. के.के. अग्रवाल के मुताबिक, जो लोग दिन में 20 सिगरेट पीते हैं उनमें सेक्सुअल पॉवर कम होने की आशंका 40% तक बढ़ जाती है, स्मोकिंग का नुकसान- उन्होंने कहा कि धुएं में मौजूद निकोटीन कई अंगों को सिकोड़ सकता है. 'टोबैको कंट्रोल' में पब्लिश एक रिसर्च के मुताबिक स्मोकिंग करने वाले 16 से 59 वर्ष के पुरुषों में सेक्सुअल वीकनेस की आशंका दुगनी होती है. स्मोकिंग के अलावा, ओबेसिटी, एक्ट्रा एल्कोहल और व्याग्रा जैसी दवाओं का दुरुपयोग पुरुषों की सेक्सुअल हेल्थ पर असर डाल सकते हैं. इसके साथ ही डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जो कि विंटर्स में आम बात है, का भी इफेक्ट होता है. डॉ. अग्रवाल ने कहा कि विंटर्स में होने वाला स्ट्रेस कष्ट को और बढ़ा देता है. जो लोग स्मोकिंग छोड़ना चाहते हैं, विंटर्स उनके लिए बेहतर समय है.