Unwanted Pregnancy: आजकल शादी के बाद ज्यादातर कपल बच्चे की प्लानिंग के लिए थोड़ा टाइम लेते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जाने-अनजाने में अनचाहा गर्भ आपको टेंशन दे देता है. ऐसा होने पर घबराने की जरुरत नहीं होती है. बस आप कोशिश करें कि अनचाही प्रेगनेंसी होने पर अपनी मर्जी से कोई भी दवा ना खाएं. इससे आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. आज हम आपको इस लेख के जरिए बताएंगे कि अगर आप गलती से प्रेग्नेंट हो गई हैं तो घर पर ही इस समस्या से कैसे छुटकारा पा सकती हैं. इसमें आपको कोई भी दवा लेने की जरुरत नही पड़ेगी, बस घर में मौजूद कुछ ही चीजों का सेवन करके आपको अनचाही प्रेगनेंसी से छुटकारा मिल सकता है. 


गलती से हो गईं है प्रेगनेंट तो ऐसे पा सकती हैं निजात


अगर आप अभी बेबी प्लान नहीं कर रही हैं और गलती से गर्भ धारण हो गया है तो आप अपनी रसोई में मौजूद अदरक का सेवन कर सकती हैं. अदरक एक गर्भ निरोधक के रुप में काम करती है. बस आपको अदरक को गर्म पानी में करके पीना हैं. अदरक के पानी को पीने से आपको काफी मदद मिल सकती है. इसके अलावा कड़वा नीम भी गर्भनिरोधक के रुप में काम करता हैं. यह अंडे तक स्पर्म की क्षमता को कम कर देता है. नीम के पत्ते को पीसकर आप इसका काढा पी सकती हैं. इसे पीने से अंडे और स्पर्म का फर्टीलाइजेशन नहीं हो पाता है. ध्यान रहें कि अगर आपको पीरियड आने में ज्यादा देर हो गई है तो एक बार डॉक्टर से जरुर परामर्श लें. खुद से कोई भी दवा ना खाएं. 


इस तरह घर पर ही पा सकती हैं अनचाहे गर्भ से छुटकारा


अंजीर की तासीर गर्म होती है. सर्दियों में लोग अंजीर को दूध के साथ तो खाते ही हैं. लेकिन अगर आपको अनचाही प्रेगनेंसी रोकनी है तो उसमें भी अंजीर काफी असरदार है. बस आप दिन में दो से 3 अंजीर खा लें इससे आपको दवा खाने की भी जरुरत नही पड़ेगी. अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए विटामिन सी से भी काफी फायदा मिलता है. अनप्रोटेक्टेड सेक्स के बाद इसे दिन में दो बार खा लें. पीरियड में देरी होना जरुरी नही कि आप प्रेगनेंट ही हो, लेकिन अगर आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और ज्यादा टाइम ना बीता हो तो आप इन चीजों का घर में सेवन कर सकते हैं. साथ ही ध्यान रहें कि कुछ भी खाने से पहले डॉक्टर से जरुर राय लें.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.