Home Remedies of Dry Cough: बरसात के मौसम में कभी गर्मी और कभी सर्दी के कारण कई बार हमें खांसी हो जाती है. लेकिन, बता दें कि यह कोरोना के लक्षणों में से एक है. इस कारण हमें अभी अपनी ज्यादा केयर की जरूरत होती है. कई बार हमें सामान्य कारणों की वजह से खांसी हो जाती है जो बहुत कुछ करने पर भी ठीक नहीं होता है. आपको भी बदलते मौसम के कारण खांसी हो गई है तो इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू इलाज बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आपकी खांसी बिलकुल ठीक हो जाएंगी. जो चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में-
नमक पानी के गरारे करना बहुत होता है फायदेमंदकई बार हमें सूखी खांसी के साथ-साथ गले में खराश की समस्या भी हो जाती है. इसके लिए बहुत प्रभावी इलाज है नमक के पानी के गरारे. यह गले में होने वाली सूजन को दूर कर खांसी में आराम दिलाता है. गरारे करने के लिए एक कप गर्म पानी लें और उसमें एक छोटा चम्मच नमक मिलाएं जब तक कि वह अच्छे से घुल ना जाएं. इसके बाद इसे गुनगुना होने तक छोड़ दें और बाद में इसे गरारे करें. कुछ ही देर में आपके गले को आराम मिलेगा.
अदरक का करें इस्तेमालयह तो हम सभी जानते हैं कि अदरक बहुत ही गर्म तासीर का होता है. यह खांसी को दूर भगाने में बहुत फायदेमंद साबित होता है. इसमें कई एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. यह गले की सूजन को कम कर उसे आराम दिलाने में मदद करता है. इसके साथ ही स्वास नली में जमा सह बलगम निकालकर गले को आराम दिलाता है. आप चाहें तो अदरक की चाय पी सकते हैं. अदरक की चाय बनाने के लिए एक कप पानी लें और उसमें अदरक के टुकड़े डाल दें. बाद में इसे उबाल दें और बाद में छान कर इस चाय को पीएं.
हल्दी है बहुत फायदेमंदहम सभी को पता है कि हल्दी सेहत के लिए कितनी फायदेमंद है. इसमें एंटीसेप्टिक, एंटीवायरस और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है. यह आपको शरीर में कई तरह के संक्रमण से बचाता है. यह खांसी से भी छुटकारा पाने में मदद करता है. आप चाहे तो हल्दी की चाय या दूध में हल्दी मिलाकर पीएं. इससे आपको बहुत आराम मिलेगा.
शहद है फायदेमंदशहद खांसी को दूर करने में बहुत कारगर माना गया है. यह पुराने घरेलू उपचारों में से एक है. यह गले की खराश को दूर कर गले को आराम दिलाता है. इसमें में भी कई एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं. यह गले में मामूली वायरल संक्रमण को दूर कर गले के आराम दिलाता है.
पुदीने के पत्ते का करें इस्तेमालपुदीने के पत्ते सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें मौजूद मेन्थॉल गले की नसों को आराम दिलाने में मदद करता है. इसके साथ ही यह सूखी खांसी की समस्या को बार-बार होने से रोकता है. आप चाहें तो रोज अपनी चास में दो चार पुदीने के पत्ते डालकर चाय पिएं. यह गले को कुछ ही मिनटों में आराम दिलाएगा.
ये भी पढ़ें-
Health and Fitness Tips: चाय के साथ भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, हो सकता है नुकसान
Hair Care Tips: बालों को बनाना है मजबूत? तो इस तरह बालों में लगाएं तेल