कीव: अब तक तो आपने बच्‍चे को जन्‍म देने वाली कई टेक्‍नीक्‍स के बारे में सुना होगा? लेकिन क्‍या कभी किसी ऐसी तकनीक के बारे में सुना है जिसमें बच्‍चे को जन्‍म देने वाले मां-बाप एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन हों. जी हां, हाल ही में एक बच्‍चे का जन्‍म हुआ है जिसको तीन लोगों ने मिलकर जन्‍म दिया है. यूक्रेन में तीन लोगों से लिए गए डीएनए के जरिए एक हेल्‍दी बच्चे को जन्म दिया गया है. कीव स्थित रिप्रोडक्टिव मेडिसिन से संबंधित एक निजी क्लीनिक ने यह जानकारी दी है. महिला को थी इन्‍फर्टिलिटी की समस्‍या- नादिया क्लीनिक ने एक बयान में कहा कि 34 वर्षीय महिला ने जनवरी 2017 में एक बच्चे को जन्म दिया है. यह महिला इन्‍फर्टिलिटी की समस्‍या से जूझ रही थी, जिसमें भ्रूण प्रीमैच्‍योर होकर बार-बार मर रहा था. प्रो-न्यूक्लियर ट्रांसफर टेक्‍नीक का हुआ उपयोग- ऐसे में डॉक्‍टर्स ने महिला में गर्भाधान के लिए प्रो-न्यूक्लियर ट्रांसफर टेक्‍नीक का उपयोग किया था. इस तकनीक के जरिए महिला और उसके पति के रिप्रो‍डक्टिव सेल्‍स न्यूक्लियस को फीमेल डोनर के हेल्‍दी अंडाणु में स्थानांतरित कर दिया गया था. बच्‍चे में जीन- यूक्रेन और जर्मनी में किए गए मेडिकल टेस्‍ट्स के अनुसार, बच्चे को 25,000 हजार जीन्स उसके औपचारिक माता-पिता से मिले हैं, जबकि 37 जीन्स फीमेल डोनर से प्राप्त हुए हैं. दूसरी बार हुआ है ऐसा बच्‍चा- तीन माता-पिता से जन्मा यह नवजात संभवत: दुनिया का दूसरा बच्चा है. पिछले साल मेक्सिको के एक क्लीनिक में तीन लोगों के डीएनए वाले दुनिया के पहले बच्चे ने जन्म लिया था.