स्ट्रेस आज की लाइफ का सच बन चुका है. प्रफेशनल लाइफ हो या घर संभालने की बात, हर जगह किसी ना किसी चीज में आपका इससे सामना होता ही है. हम सभी जानते हैं कि तनाव हमारी कार्यक्षमता को प्रभावित करता है. जब हम तनाव में होते हैं तो ना केवल हमारी काम करने की स्पीड घट जाती है बल्कि हम क्वालिटी वर्क भी नहीं कर पाते हैं. तनाव हमारे पारिवारिक जीवन पर भी बुरा असर डालता है. ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है कि हमें तनाव से बचने के आसान उपाय पता होने चाहिए. ताकि जैसे ही तनाव हावी हो, हम इसे तुरंत कंट्रोल करके एक बेहतर लाइफ इंजॉय कर सकें.


सिलेब्रिटी डायटीशियन रुजुता दिवेकर अक्सर अपने फॉलोअर्स के लिए आसान हेल्थ टिप्स लाती हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लाइफ को बेहतरीन बनाने की टिप्स देती हैं. पिछले दिनों रुजुता ने ऐसी ही एक विडियो तनाव को लेकर शेयर की. इन्होंने अपने विडियो में बताया कि कैसे आप तीन बहुत ही आसान तरीकों से अपनी लाइफ से तनाव कम कर सकते हैं और अपने कल को बेहतर बना सकते हैं. ये टिप्स इस प्रकार हैं... 



  • अपने साथ अधिक से अधिक समय बिताएं

  • पॉलिसी डिसीजन लें

  • दोपहर में एक झपकी जरूर लें


आमतौर पर दोपहर के समय 20 से 30 मिनट की एक हेल्दी नेप लेने की सलाह दी जाती है. इस तरह की झपकी के फायदे बताते हुए रुजुता दिवेकर कहती हैं कि दोपर में ली जाने वाली थोड़ी देर की झपकी शरीर को कई तरह के फायदे पहुंचाती है. ऐसा करने से ये तीन फायदे सीधेतौर पर मिलते हैं... 



  • डायजेशन सही रखती है

  • रिड्यूस ब्लोटिंग

  • अच्छी नींद लाने में मदद करती है


उम्मीद करते हैं कि रुजुता के बताए गए ये टिप्स आपकी लाइफ को बेहतर बनाने में बहुत मदद करेंगे. आपको बता दें कि तनाव एक सायलंट किलर की तरह काम करता है और यह शरीर को अंदर ही अंदर खोखला करता चला जाता है. इसलिए तनाव को कभी खुद पर हावी ना होने दें और ये टिप्स अपनाकर खुद को मेंटली और फिजिकली लाइट रखें.


 


यह भी पढ़ें: फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, चौथी लहर से पहले सेफ्टी के लिए घर पर रखें ये जरुरी सामान


यह भी पढ़ें: पैर पर पैर रखकर बैठने की आदत देती है इन समस्याओं को न्योता