नई दिल्लीः क्या आपकी नींद अक्सर डिस्टर्ब रहती है? क्या आप भी साउंड स्लीप लेना चाहते हैं? अगर हां, तो आज हम आपको एक ऐसी मशीन के बारे में बता रहे हैं तो आपको बेहतर नींद में मदद करेगी. इस मशीन का नाम है व्हाइट- नॉयज मशीन (White-noise machine).

क्या है व्हाइट-नॉयज मशीन- व्हाइट- नॉयज मशीन कोई मॉर्डन कॉन्सेप्ट नहीं है. लेकिन अब ये व्हाइट- नॉयज मशीन आपके ब्लैंकेट के हिसाब से रूम के साउंड को कस्टमाइज करती है. यही इस मशीन की खासियत है. ये एक स्मार्ट स्लीप सिस्टम है जो कि सभी साउंड्स का मास्क है. फिर वो बाहर से आने वाले कार का साउंड हो या फिर दूसरे कमरों से आने वाले खर्राटों की आवाज. ये सभी को शांत कर देता है.

ये नाइटइंगेल रूम में प्लग करना पड़ता है. इसके बाद ये रूम के स्पेस के हिसाब से नॉयज को ऑब्‍जर्व करता है. अगर आपका बेडरूम कंक्रीट और ग्लास का बना है तो ये ईको साउंड भी आप तक नहीं पहुंचेगी. आसानी से हो जाता है इंस्टाल- ये दो रेक्टेंल बॉक्स में आता है जिसे दीवार में लगे हुए प्लग में लगाना होता है. आप इसे ट्रैवल के समय भी यूज कर सकते हैं लेकिन इसके लिए प्लग की जरूरत होगी. आप चाहे तो इसे घर में कहीं भी लगा सकते हैं. अगर ये डिवाइस फर्नीचर के पीछे भी छिप जाएं तो भी कोई दिक्कत नहीं है. ये अपना काम तब भी सही तरह से करेगी. दोनों ही डिवाइस में लाइट है. ये रेड, यैलो, ग्रीन, ब्लू और व्हाइट लाइट्स में ग्लो करती है.

कैसे करें इंस्टाल- व्हाइट- नॉयज मशीन को इंस्टाल करने के लिए आपको आईओएस ऐप डाउनलोड करना होगा. जब आप इन दोनों डिवाइस को प्लग करोगे तो आपको ऐप में कुछ जानकारी दी हुई है उसे आपको रूम के हिसाब से फॉलो करना है. ये डिवाइस हॉस्पिटल, रूम, नर्सरी या बेडरूम कहीं भी लग सकती है. ये डिवाइस हाइट, रूम में लगे पर्दे और फ्लोर के टाइप के हिसाब से भी साउंड को मॉडिफाई करती है. इस ऐप में 15 तरह के साउंड्स स्लीपिंग कंडीशन और रूम के टाइप के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है.

ये भी है खास- इस डिवाइस के जरिए नेचर के वॉइस को भी अनसुना किया जा सकता है. आपके रूम तक आंधी-तूफान, बारिश जैसे साउंड भी सुनाई नहीं देंगे. इसके अलावा इस डिवाइस में कई तरह के साउंड भी है जिसे ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. इस डिवाइस की सबसे अच्छी बात ये है आप इसके ऑन और ऑफ होने का टाइम भी सेट कर सकते हैं. इसका वॉल्यूम भी एडजेस्ट कर सकते हैं. इस डिवाइस की कीमत तकरीबन 20 हजार रूपए है. क्यों कमाल की लगी ना आपको ये डिवाइस?

नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.