गर्मियों में अक्सर पैर के तलवे में जलन होती है. यह प्रॉब्लम अक्सर डायबिटीज के मरीज खासकर महिलाओं को पीरियड्स के दौरान होता है. कई लोगों को पेट में गर्मी या ज्यादा दवाई खाने के कारण भी होता है. अगर आप भी तलवे की जलन से जूझ रहे हैं तो आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं. इसके लिए आप बस इन घरेलु नुस्खे को अपनाएं. पैरों की समस्या से निजात पाने के लिए एलोवेरा को सबसे बेस्ट माना गया है. आइए जानते हैं यह कैसे काम करता है. जानिए इसके इस्तेमाल करने का तरीका एंड फायदा...


पैरों के जलन को कम करने के लिए एलोवेरा कितना है फायदेमंद


पैरों में जलन को रोकने के लिए एलोवेरा को सबसे बेस्ट माना गया है. एलोवेरा को ठंडा माना जाता है. इसमें पाए जाने वाले एंटीइंफ्लेमेटरी गुण तलवे को जलन को शांत करते हैं. साथ ही इसका एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पैरों से जुड़ी कई दिक्कतों को हमेशा के लिए ठीक कर देते हैं. साथ ही स्किन से जुड़ी समस्याओं को भी ठीक करती है. इसके अलावा एलोवेरा में हाइड्रेटिंग गुण, स्किन में नमी को ठीक करता है. साथ ही साथ ड्राई स्किन की समस्या और पैरों की जलन को ठीक करता है. 


पैरों में के तलवे में उठ रही है जलन तो ऐसे करें एलेवेरा का इस्तेमाल


2 मिनट तक तलवों में एलोवेरा रगड़े


पैर के तलवे में अगर जलन उठ रही है तो सबसे पहले तलवे को साफ करें इसके बाद एलोवेरा और नींबू मिलाकर 2 मिनट तक रगड़े. आप देखेंगे कुछ देर में ही आपके पैरों की जलन ठीक हो जाएगी. आप इसे लगाकर पूरी रात भी रख सकते हैं. आप महसूस करेंगे कि अपने आप पैरों की जलन शांत हो गई है. 


एलोवेरा और चंदन का लेप लगाएं


पैर के तलवे में अधिक जलन हो रही है तो एलोवेरा और चंदन लेप भी लगा सकते हैं. यह दोनों काफी ठंडी होती है, ये दोनों को अच्छे से मिलाकर एक लेप बना लीजिए फिर इसके बाद लगा लीजिए. कुछ देर तक इसे तलवे पर लगा रहने दें. फिर साफ पानी से धो लें. आप रोजाना अगर करते हैं तो आपके पैर के तलवे की जलन एकदम गायब हो जाएगी. 


ये भी पढ़ें: सावधान ! प्लास्टिक की बोतल महिलाओं के लिए हो सकती है बेहद खतरनाक, घेर सकती है ये बीमारी