स्वादिष्ट भोजन हर कोई खाना चाहता है. वहीं कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जो कि स्वाद में बहुत अच्छी न हो लेकिन हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छी होती हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ कड़वी चीजों के बारे में बता रहे हैं जो कि आपके शरीर के लिए बहुत अच्छी हैं.


करेला
करेला का स्वाद भले ही कड़वा हो लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है.  करेले में विटामिन ए, विटामिन सी, पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. डायबिटीज की समस्या को कंट्रोल में रखने के लिए भी करेला बहुत अच्छा है.


कोको
कोको में शक्तिशाली एंटी इन्फ्लेमेंट्री प्रभाव मौजूद होते हैं. जो कोलेस्ट्रोल के स्तर को सुधार करने में मदद कर सकते हैं.


ग्रीन टी
ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट और पॉलीफेनोल पाया जाता है. इम्यूनिटी को मजबूत रखने और हार्ड को हेल्दी रखने के लिए ग्रीन टी का सेवन बहुत असरदार है.


नींबू के छिलके
सिर्फ नींबू ही नहीं उसके छिलके भी हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं.  नींबू के छिलकों का स्वाद कड़वा होता है और इसकी वजह है इनमें फ्लैवेनॉयड्स का होना. फ्लैवेनॉयड्स का काम फलों को कीड़े आदि से बचाने का होता है. खट्टे फलों के छिलकों को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.


यह भी पढ़ें:


अपनी रिकॉर्ड कीमत से 12000 रुपये टूटा सोना, आखिर क्यों बना है गोल्ड में गिरावट का रुख?