सिरदर्द (Headache) या हेडेक एक आम समस्या है. यह किसी भी उम्र के व्यक्ति को अपना शिकार बना सकती है. अगर वक्त रहते इस समस्या का इलाज नहीं किया गया तो यह गंभीर समस्या का रूप ले सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 150 प्रकार के सिरदर्द होते हैं लेकिन उसमें से 10 ऐसे सिरदर्द होते हैं जो अक्सर लोगों को हो जाते हैं. इसके कई लक्षण होते हैं. आज हम 10 मोस्ट कॉमन सिरदर्द के बारे में बात करेंगे. 


स्ट्रेस की वजह से सिर दर्द


आजकल की मॉर्डन लाइफस्टाइल में लोग अपने काम को लेकर काफी ज्यादा व्यस्त है. काम को लेकर लोगों में स्ट्रेस काफी ज्यादा है. घर और ऑफिस के काम को लेकर अक्सर सिरदर्द में दर्द रहता ही है. कई बार सिरदर्द इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि हमें पेनकिलर का सहारा लेना पड़ता है. 


माइग्रेन


माइग्रेन की एक ऐसी बीमारी है जो हर एक दूसरे व्यक्ति को होती है. माइग्रेन की बीमारी में तेज सिरदर्द होने लगता है. तेज रोशनी, शोर या तेज खुशबू के कारण सिर में तेज दर्द होने लगता है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक अब तक इस बीमारी का कारण पता नहीं चल पाया है. 


क्लस्टर हेडेक


क्लस्टर सिरदर्द एक गंभीर समस्या है. इसके कारण आंखों में जलन, चुभन और सिर में तेज दर्द होने लगता है. क्लस्टर सिरदर्द में इतना खतरनाक दर्द होता है बैठना मुश्किल हो जाता है. इसमें आंख लाल होने लगता है. पुतली छोटी हो जाती है. आंखों में आंसू आने लगते हैं. 


साइनस हेडेक


साइनस हेडेक एक गंभीर बीमारी है जिसमें व्यक्ति का नाक बंद हो जाता है. इसके कारण सिरदर्द, नाक से पानी गिरना और सिरदर्द होती है. साइनस की बीमारी में डॉक्टर को दिखाना बेहद जरूरी है. 


हैंगओवर सिरदर्द


हैंगओवर सिरदर्द अक्सर ज्यादा शराब पीने के कारण होता है. यह शराब पीने के बाद  अक्सर हो जाता है. इसमें माइग्रेन जैसा सिरदर्द होता है. सिर के दोनों तरफ इसमें दर्द होता है. साथ ही साथ हिलने-डुलने से भी दर्द बढ़ जाता है. 


आंख से जुड़ा दर्द


यह दर्द अक्सर उन लोगों को ज्यादा होता है जो कंप्यूटर, सिस्टम पर काम करते हैं. चश्मा या कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से हो सकता है.ये सिरदर्द अक्सर आंखों के चारों ओर सामने की परेशानी के साथ होते हैं, जो आंखों पर तनाव के बराबर होता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.