अधिकतर लोगों को ब्रश करते वक्त काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जैसे कई लोगों को ब्रश करते समय खून आने लगता है, दर्द शुरू होने लगता है. इससे छुटकारा पाने के लिए लोग कई प्रयत्न करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें कोई फायदा नहीं होता है. आपके भी दांत से ब्रश करते वक्त खून आता है या दर्द होता है, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ उपाय बताएंगे जिसे कर आप आसानी से इन तकलीफों से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं इससे संबंधित कुछ उपाय


जानें उपाय


दांतों से खून आना एक आम समस्या है, जो अधिकतर लोगों में देखने को मिलती है. प्लाक जमा होने की वजह से मसूड़ों में सूजन आ जाती है और खून बहने लगता है. ज्यादा जोर से ब्रश करना भी खून आने का कारण हो सकता है. इसका एक और कारण हो सकता है खराब फिटिंग वाले डेन्चर या ब्रेसिज़ का इस्तेमाल करना. इसके अलावा विटामिन सी की कमी होने से मसूड़े कमजोर हो जाते हैं और इससे खून बह सकता है.  गर्भावस्था के दौरान हार्मोनल परिवर्तन होने से  मसूड़े फूल सकते हैं, और खून बहने का खतरा बढ़ सकता है. समय पर इसका इलाज करवाना बेहद जरूरी होता है,  अगर ऐसा नहीं किया जाएं तो गंभीर मसूड़ों की बीमारी और दांतों को नुकसान हो सकता है. 


ऐसे करें बचाव 


दांतों को मजबूत बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे अपने दांतों को दिन में दो बार ब्रश से साफ करें, दिन में एक बार( फ्लॉस )करें, नर्म ब्रिसल वाला टूथब्रश इस्तेमाल करें, इसके अलावा आप ब्रश करते वक्त ध्यान रखें की जोर से ब्रश नहीं करना है. बीच बीच में आप डेंटल चेकअप जरूर करवाएं. इसके अलावा आपको संतुलित भोजन करना है साथ ही धूम्रपान से बचना है.  आप कुछ घरेलू उपाय भी कर सकते हैं, जैसे एलोवेरा जेल को मसूड़ों पर लगाएं, हल्दी को मसूड़ों पर लगा सकते हैं और एक गिलास गर्म पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर दिन में दो बार कुल्ला भी कर सकते हैं. इन सब उपाय करने के बाद भी आपके दांतों से खून बंद नहीं हो रहा तो, डॉक्टर से सलाह जरूर लें.  


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें : कब्ज और अपच से पाना है रिलीफ, दूध में मिलाकर पी लीजिए इन 5 में से कोई भी एक चीज