Silent Killer Diseases: ज्यादातर बीमारियों से संबंधित लक्षण शरीर में दिखाई पड़ते हैं. वो अलग बात है कि इन्हें पहचानने में हम कई बार गलती कर जाते हैं या लक्षणों को समझ ही नहीं पाते. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी भी कई बीमारियां हैं, जिनके लक्षण भी दिखाई नहीं पड़ते और वो अंदर ही अंदर आपको नुकसान पहुंचाती चली जाती हैं. ये बीमारियां 'साइलेंट किलर' होती हैं, जिनके लक्षणों को पहचानना बहुत मुश्किल होता है. आपको इन बीमारियों का पता तभी चल सकता है, जब आप इनकी मुकम्मल जांच कराएं. आइए जानते हैं इन बीमारियों के बारे में...


हाइपरटेंशन 


हाई ब्लड प्रेशर को हाइपरटेंशन कहा जाता है. हाइपरटेंशन कई बीमारियों को जन्म देने का कारण बन सकता है. यह समस्या तब पैदा होती है, जब ब्लड वैसल्स की वॉल्स के खिलाफ ब्लड का प्रेशर लगातार बहुत ज्यादा होता है. इससे बहुत अधिक नुकसान हो सकता है. अगर इसका समय पर इलाज नहीं कराया जाता तो हार्ट अटैक और स्ट्रोक सहित दिल से जुड़ी तमाम परेशानियों की संभावना बढ़ सकती है. हाइपरटेंशन के ज्यादातर मामलों में कोई लक्षण दिखाई नहीं देते. इसके लक्षण अक्सर स्थिति बिगड़ने पर नजर आते हैं.  


हाई कोलेस्ट्रॉल


हाई कोलेस्ट्रॉल को भी साइलेंट किलर डिज़ीज़ कहा जाता है. ये बीमारी मरीजों में तब तक कोई लक्षण पैदा नहीं करती, जब तक कि इसका लेवल खतरनाक स्तर तक नहीं पहुंच जाता. हाई कोलेस्ट्रॉल तब होता है, जब ब्लड में एलडीएल यानी खराब कोलेस्ट्रॉल का निर्माण हो जाता है. हाई कोलेस्ट्रॉल के कारणों में- अनहेल्दी फैटी फूड, प्रोसेस्ड फूड, शराब का सेवन, स्मोकिंग और एक्सरसाइज की कमी शामिल हैं.


डायबिटीज़ 


डायबिटीज़ की बीमारी तब होती है, जब व्यक्ति के रक्तप्रवाह में बहुत ज्यादा ग्लूकोज या शुगर आ जाता है. यह समस्या तब भी पैदा हो जाती है, जब पैंक्रियाज पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर रहा होता या शरीर इंसुलिन का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पाती. डायबिटीज़ भी एक साइलेंट किलर बीमारी है. ज्यादातर मामलों में मरीजों को अपने डायबिटीज का पता तब तक नहीं चल पाता, जब तक कि वे जांच ना कराएं.


कैंसर 


कैंसर एक खतरनाक साइलेंट किलर डिज़ीज़ है. ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर, ओवरियन कैंसर और लंग कैंसर सहित ज्यादातर कैंसर 'साइलेंट किलर' होते हैं. इनका पता स्क्रीनिंग के जरिए ही सही से लगाया जा सकता है.



ये भी पढ़ें: इन 5 फलों और सब्जियों को फ्रिज में रखनें से बचें, वरना जल्दी होंगी खराब