Multivitamin Use in Hindi: क्या आप भी मल्टीविटामिन ले रहे हैं या इसके खाने के बारे में सोच रहे हैं. क्या आप भी टीवी, सोशल मीडिया या अखबारों में देखकर मल्टीविटामिन या हेल्थ सप्लीमेंट लेने का मन बना चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक भारत में साल 2022 में विटामिन सी, जिंक और मल्टीविटामिन की 500 करोड़ से अधिक गोलियां बेची गईं. साल 2019 के मुकाबले यह 100 प्रतिशत ज्यादा हैं.  35-44 साल की उम्र के 48 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जो रोजाना मल्टीविटामिन का यूज करते हैं.  

कोरोनावायरस महामारी ने लोगों को इम्युनिटी का मतलब समझा दिया. लोगों के दिल और दिमाग पर यह डर इतना हावी है कि लोग बिना सोचे समझे विटामिन खा रहे हैं. नतीजा ये हुआ कि ज्यादातर लोग बिना डॉक्टर का सलाह लिए विटामिन खाने लगे जिसकी वजह से बीमार तक हो गए. आपको बता दें कि विटामिन की अधिकता भी शरीर को नुकसान पहुंचाती है. इससे लिवर -किडनी भी डैमेज हो सकता है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि हमें कैसे पता चलेगा कि हमारे शरीर को अब मल्टीविटामिन की जरूरत है? 

मल्टीविटामिन है क्या?

शरीर में होने वाली कमजोरी को दूर करने के लिए डॉक्टर अक्सर मल्टीविटामिन खाने की सलाह देते हैं. साथ ही शरीर अंदर से मजबूत और इम्युनिटी मजबूत रहे इसलिए मल्टीविटामिन शरीर के लिए जरूरी भी होती है. मल्टीविटामिन टेबलेट इस तरह से तैयार कि जाती है जिसमें विटामिन, आयरन और दूसरे कई तरह के पोषक तत्व को शामिल किया जाता है. इसे टैबेलेट, कैप्सूल, पाउडर, सिरप, या इंजेक्टेबल फॉर्म में तैयार किया जाता है.  

मल्टीविटामिन के प्रोडक्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

एक व्यक्ति को कब मल्टीविटामिन खाना शुरू करना चाहिए

कमजोरी, नींद की कमी,  हड्डी में दर्द, ज्वाइंट्स पेन, स्किन पर व्हाइट स्पॉट,  मशल्स पेन, दांत का झड़ना, बाल झड़ना, स्किन प्रॉब्लम, रैशेज, किसी काम में मन नहीं लगना ऐसी कई सारी दिक्कतों से अगर आप गुजर रहे हैं तो समझ जाए आपको डॉक्टर से एक बार चेकअप करवा लेना चाहिए.  यह दिक्कतें आपको कई दिनों से हो रही है तो सबसे पहले आपको एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए. इसके बाद डॉक्टर के कहने पर ही मल्टीविटामिन शुरू करना सही रहता है. आप खुद से कभी भी मल्टीविटामिन न खाएं वरना इसके नुकसान भी हो सकते हैं. वैसे तो मल्टीविटामिन टैबलेट 14 साल से 90 साल के बुजुर्ग तक खा सकते हैं. यह शरीर को भरपूर मात्रा में पोषक तत्व देने में सहायक है. वैसे यह तो पूरे दिन में किसी वक्त भी खाया जा सकता है. लेकिन इसे खाने के बाद आपके पेट में दर्द होता है तो आप दोपहर को सोने से पहले इसे खाने की कोशिश करें. लेकिन एक बात का हमेशा ख्याल रखें कि इसे खाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

इस लिंक पर जाकर देखें किस मल्टीविटामिन के क्या फायदे

विटामिन और मल्टीविटामिन में होता है ये फर्क

मल्टीविटामिन फलों और सब्जियों में मौजूद विटामिन और आयरन के बदले ले सकते हैं. विटामिन सी, विटामिन डी, जिंक, विटामिन ए, एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर कई विटामिन्स वाली गोलियां और कैप्सूल मार्केट में मिलते हैं. मल्टीविटामिन को मल्टीस, मल्टीपल या विटामिन के रूप में भी जाना जाता है. आमतौर पर इंसान के शरीर को 13 विटामिन और 15 आयरन की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा मल्टीविटामिन में कई सारी चीजें होती है. जैसे- अमीनो एसिड,  ओमेगा-3 फैटी एसिड आदि.पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए हर दिन एक मल्टीविटामिन लेना काफी है. हर दिन मल्टीविटामिन लेना हर दिन कई विटामिन लेने से अलग है. हर व्यक्ति अपने हिसाब से एक दो दिन पर विटामिन लेते हैं जो वह अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते हैं.  जबकि मल्टीविटामिन में सभी विटामिन और आयरन होते हैं, जिन्हें आपके शरीर को जरूरत न भी हो तो लेना पड़ता है क्योंकि उसके एक ही कैप्सूल में सभी कुछ होता है.

मल्टीविटामिन खाने के फायदे

इम्युनिटी बढ़ती है

विटामिन और आयरन से भरपूर मल्टीविटामिन इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काफी अच्छा है. मल्टीविटामिन में विटामिन सी होता है, जो आपके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में बेहद मददगार साबित होता है. प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए विटामिन बी, डी और ई भी मददगार है. विटामिन बी6 बॉयोकैमिकल रिएक्शन में सुधार के लिए काफी जरूरी है. विटामिन ई बीमारियों से लड़ने में काफी अच्छा है. 

शरीर में एनर्जी की कमी को करता है दूर

जब आपको पर्याप्त पोषक तत्व नहीं मिलते हैं, तो आपका शरीर अक्सर थका हुआ और नींद में रहने लगता है. इससे कई चिकित्सीय समस्याएं उत्पन्न होती हैं. हर रोज मल्टीविटामिन लेने से आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी कम हो जाती है और आपकी ऊर्जा का स्तर बढ़ जाता है. इसकी वजह से आप पूरे दिन एनर्जेटिक महसूस करेंगे. 

मेंटल हेल्थ के लिए है जरूरी

मल्टीविटामिन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं.  यह मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाने में भी फायदेमंद है. वैसे, आपके मस्तिष्क को भी सही ढंग से काम करने के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है.कई तरह के शोध बताते हैं कि मल्टीविटामिन में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन बी12 मेमोरी लॉस की समस्या को कम करते हैं.

स्ट्रेस और डिप्रेशन

जब मेंटल की बात आती है तो हम तनाव और अवसाद को कैसे भूल सकते हैं. मल्टीविटामिन में विटामिन बी तनाव से जुड़े अमीनो एसिड के रक्त स्तर को कम करता है. साथ ही इससे मूड भी खुशनुमा हो जाता है.कुल मिलाकर, मल्टीविटामिन आपके तंत्रिका तंत्र को कम तनाव वाले हार्मोन उत्पन्न करने के लिए उत्तेजित करने में मदद करते हैं.

कैंसर और स्किन के लिए भी है फायदेमंद

यह दिल की बीमारी और कैंसर से बचाव करने में भी सहायक है. साथ ही यह आपके स्किन के लिए काफी ज्यादा अच्छा होता है. 

मल्टीविटामिन टैबलेट लेना चाहिए या नहीं?

मल्टीविटामिन टैबलेट में सभी विटामिन और आयरन भरपूर मात्रा में होते हैं. हालांकि, मल्टीविटामिन सप्लीमेंट को अधिक मात्रा में खाने से इससे जुड़े कुछ जोखिम भी हैं. सभी मल्टीविटामिन हर व्यक्ति अच्छा असर दिखाए ये भी जरूरी नहीं. क्योंकि हर व्यक्ति का शरीर एक जैसा नहीं होता. इसलिए, हमारा सुझाव है कि आप डॉक्टर से सलाह लेने के बाद मल्टीविटामिन खाना शुरू करें.  साथ ही, डॉक्टर द्वारा बताई गई या मल्टीविटामिन पर लिखी नियम के हिसाब से ही इसका खुराक लें. कुल मिलाकर बात यह है कि मल्टीविटामिन बहुत फायदेमंद होता है और आपके डाइट के लिए अच्छा होता है. 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. किसी भी तरह का प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूरी है. 

ये भी पढ़ें: दाद क्या एक इंसान से दूसरे में आसानी से फैल सकता है? जानें बरसात में इस बीमारी से बचने के उपाय